कटनीजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

आशीष शुक्ला बने ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य: स्टेशनों पर ऑटो की धमा चौकड़ी पर लगे लगाम- पवन मित्तल

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

WhatsApp Image 2025 04 05 at 03.36.30

 

जबलपुर –कटनी यशभारत।जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने की।इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से बहुमत के आधार पर ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) के सदस्य के रूप में आशीष शुक्ला का चयन किया। चुनाव के पूर्व आशीष शुक्ला द्वारा बैठक में सिहोरा के निकट स्थित छपरा रेलवे स्टेशन का मामला उठाया। इसके विषय में रेल अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई की उक्त स्टेशन को लेकर मंडल में सहमति बन चुकी है और इसका प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया है लेकिन दिल्ली से अभी स्वीकृति नहीं आई है जैसे ही स्वीकृति आएगी स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा। वही व्यवसायी पवन मित्तल द्वारा कटनी की सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑटो चालकों द्वारा द्वारा की जा रही अवस्थाओं का मुद्दा उठाया जिस पर गंभीर विमर्श हुआ।

प्रीपेड बूथ का होना निर्माण

बैठक के दौरान पवन मित्तल द्वारा कटनी की रेलवे स्टेशनों पर ऑटो चालकों द्वारा की जा रही धमा चौकड़ी पर लगाम लगाने की बात रखी। जिसको लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर व्यवस्थाओं को सुधारने और उन्हें क्रमबद्ध तरीके से खड़े करने को लेकर अपनी सहमति थी। प्रीपेड बूथ को लेकर उन्होंने लोकल पुलिस की जवाब देही की जानकारी दी। जिसके बाद पवन मित्तल द्वारा बताया गया है कि वह जल्दी इस विषय में ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से बात करके कटनी रेलवे स्टेशनों पर प्रीपेड बूथ स्थापना को लेकर प्रयास करेंगे। जिससे ऑटो की धमा चौकड़ी रुक सकेगी और यात्रियों को एक निश्चित दर पर सुरक्षित साधन रेलवे स्टेशन से मिल सकेगा।

ओवरनाइट का समय बदलने होंगे प्रयास

बैठक में यश भारत संस्थापक आशीष शुक्ला द्वारा जबलपुर इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट ट्रेन के इंदौर पहुंचने और जबलपुर से निकलने के समय में परिवर्तन को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि जबलपुर से देरी से जाने के कारण ट्रेन इंदौर देरी से पहुंचती है ऐसे में शाम को वापस आने वाले लोगों के लिए काम करने का समय नहीं मिलता है यदि ट्रेन सुबह-सुबह इंदौर पहुंच जाएगी तो यात्रियों को सुविधा होगी। जिसको लेकर रेलवे के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इंदौर रतलाम रेलवे मंडल में आता है और सुबह के समय वहां स्टॉल की समस्या है यदि इसको लेकर रतलाम स्तर पर भी प्रयास किए जाएंगे तो फायदा मिल सकता है। वहीं उन्होंने शहडोल नागपुर ट्रेन का सिहोरा में स्टॉपेज का मुद्दा भी उठाया, जिसमें उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से बड़ी संख्या में मरीज नागपुर जाते हैं और सिहोरा के यात्रियों को पहले जबलपुर आना होता है फिर उन्हें नागपुर के लिए ट्रेन मिलती है , यदि उक्त ट्रेन का स्टॉपेज सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पर हो जाए तो यात्रियों को सुविधा होगी जिसको लेकर अधिकारियों द्वारा अपनी सहमति जताई गई है।

कटनी साउथ के लिए नए अंडर ब्रिज का निर्माण

उपभोक्ता समिति की बैठक में पवन मित्तल द्वारा मंगल नगर अंडरपास का मुद्दा उठाया, जिसमें उन्होंने बताया कि बरसात के समय यहां पानी भर जाता है और कटनी साउथ से कटनी को जोड़ने वाला यह इकलौता अंडर पास है वही जो दूसरी रोड है वहां पर रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते लंबा जाम लगा रहता है । जहां उन्होंने नए अंडरपास की मांग की, जिसको लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा जल्द ही इस विषय में काम करने की जानकारी दी गई है। यदि ऐसा हो जाता है तो कटनी साउथ की कटनी से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

 

यह सदस्य रहे उपस्थित

बैठक में डीआरयूसीसी के 20 सदस्यों में से 15 सदस्यो में जबलपुर से आशीष शुक्ला, अखिल मिश्र, पियूष शर्मा, जैतवार से शुभम कुमार त्रिपाठी, केशव बंसल, सागर से मोहम्मद इरशाद, पिपरिया से मनीष कुमार साहू, हिनोता रामवन से मनोज कुमार गुप्ता, उचेहरा से सोमचंद्र ताम्रकार, दमोह से सुधीर असाटी, मैहर से सत्यभान सिंह, कटनी मुडवारा से पवन कुमार मित्तल, सतना से कन्हैया लाल पोहनी, बरगवां से साधु शरण साहू, सीधी से तुषार धर द्विवेदी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक नितेश कुमार सोने ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जबलपुर मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में प्रदान की जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

सदस्यों ने रखें अपने-अपने सुझाव

बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित यात्री सुविधाओं के विकास और यात्रियों की मांगों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से जबलपुर से पुणे, मुंबई एवं दमोह सागर से नागपुर के लिए नई ट्रेन चलाने के साथ ही जबलपुर स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत खोये की जलेबी विक्रय हेतु रखी जाए, ड्रॉप एंड गो, ABSS के तहत आधुनिकीकरण, स्टेशन में पानी की व्यवस्था को बढ़ाने, महाकौशल ट्रेन का टाइम पूर्ववत करने, मैहर स्टेशन में टैक्सी स्टैंड को और आगे बढ़ाने, ROB, RUB नई ट्रेन स्टॉपेज, साफ सफाई एवं बड़े स्टेशनों के साथ ही छोटे स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाएं बढ़ाये जाने का सुझाव तथा राज्य रानी एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाने जैसे सुझाव शामिल थे। सभी सदस्यों ने एकमत से जबलपुर रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय आनंद कुमार एवं सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशांक गुप्ता एवं वरिष्ठ शाखा अधिकारी निर्मला गुप्ता,जयप्रकाश सिंह, प्रिंस विक्रम, सुबोध विश्वकर्मा श्री रामबदन मिश्रा, आलोक तिवारी, स्वप्निल पाटिल, वी.पी कुशवाहा, गुन्नार सिंह सहित अन्य रेलवे कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक नितेश कुमार सोने द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button