भोपाल यश भारत।मध्य प्रदेश के नए चीफ सेकेटरी डॉ अनुराग जैन बनाए गए हैं वे भोपाल कलेक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने प्रशसनिक सेवा की शुरूआत सागर जिले में बतौर सहायक कलेक्टर 6 जून 1990 में शुरू की थी। 26 अगस्त 1991 तक वह सागर में सहायक कलेक्टर रहे। डॉ अनुराग जैन इसके बाद खुरई, जावरा में एसडीएम रहे। फिर संयुक्त मध्य प्रदेश का हिस्सा रहे कांकेर जिले में अपर कलेक्टर बनाए गए। 7 सितंबर 1994 को डॉ अनुराग जैन छिंदवाड़ा जिले में डीआरडीए के परियोजना अधिकारी बनाए गए। इस पद पर वह जुलाई 1995 तक रहे। इसके बाद जून 1996 भोपाल में और जुलाई 1997 तक दुर्ग में डीआरडीए के परियोजना अधिकारी रहे। आईएएस अनुराग जैन की बतौर कलेक्टर पहली पदस्थापना मंडला जिले में 14 जुलाई 1997 को हुई थी। यहां वह जून 1999 तक रहे। इसके 22 जून 1999 को मंदसौर कलेक्टर बने। इसी बीच 10 जुलाई 2001 तक भोपाल कलेक्टर भीरहे। आईएएस अनुराग जैन 20 जनवरी 2004 से अगस्त 2004 तक मप्र पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के आयुक्त और सह-निदेशक रहे। इसके बाद वह एक साल के लिए विदेश प्रशिक्षण पर चले गए। आईएएस अनुराग जैन विदेश से लौटने के बाद 5 जुलाई 2005 से 12-9-2005 तक आईईसी ब्यूरो के आयुक्त-सह-निदेशक रहे। इसके बाद 23 सितंबर 2005 से दिसंबर 2005 तक वह स्वास्थ्य आयुक्त बनाए गए। आईएएस अनुराग जैन 6 दिसंबर 2005 को तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के सचिव बनाए गए थे। इसके बाद वह 11 जून से 2007 से जून 2011 तक वह सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विभाग के सचिव रहे।