बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर अमेरिका सख्त, कहा- ‘अल्पसंख्यकों की करें रक्षा, वरना…’
बांग्लादेश में जारी हिंदुओं की खिलाफ हिंसा पर अमेरिका ने दुख जताया है. बीते मंगलवार (3 दिसंबर) को अमेरिकी कांग्रेसी ब्रैड शर्मन ने एक बयान जारी कर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की बात कही. शर्मन ने हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के संबंध में बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क से जांच की मांग की.
कांग्रेसी नेता ब्रैड शर्मन ने मौजूदा अमेरिकी प्रशासन से हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया. बता दें कि बीते महीने देशद्रोह समेत बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा झंडा फहराने के आरोप में चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया था .
उनकी गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ी. चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ एक्शन एक स्थानीय राजनेता द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद लिया गया था, जिसमें हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था.
The #Bangladesh government has a duty to protect all citizens, particularly the minority #Hindu community, against violence. I am outraged by recent attacks against Bangladesh’s Hindu community and urge Bangladesh’s government to take serious action to end anti-Hindu violence.
— Congressman Brad Sherman (@BradSherman) December 3, 2024
चिन्मय कृष्ण दास के वकील पर जानलेवा हमला
चिन्मय कृष्ण दास ने अपने गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसको लेकर अगली सुनवाई की तारीख 2 जनवरी, 2025 को तय की गई है. इस बीच वो कथित राजद्रोह के आरोप में जेल में ही रहेंगे. चैटोग्राम मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश सैफुल इस्लाम ने सुनवाई के लिए नई तारीख तय की क्योंकि बचाव पक्ष का वकील अदालत से अनुपस्थित था. चिन्मय का केस लड़ने वाले वकील रमन राय पर भी जानलेवा हमला किया गया. वो अभी ICU में भर्ती हैं. उनपर कट्टरपंथियों ने हमला किया था,जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे.