जीतू पटवारी की फेसबुक पोस्ट के बाद एक्टिव हुआ आबकारी अमला शटर मै बनी खिड़कियों को कराया बंद
देर रात परेशान हुए सुरा प्रेमी

जीतू पटवारी की फेसबुक पोस्ट के बाद एक्टिव हुआ आबकारी अमला शटर मै बनी खिड़कियों को कराया बंद
देर रात परेशान हुए सुरा प्रेमी
जबलपुर यश भारत। शहर की शराब दुकानों में देर रात तक बिकने वाली शराब को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया और यह पोस्ट जमकर वायरल भी हुआ जिसके बाद आबकारी अमले की नींद खुली और रात में ही शहर की जिन-जिन शराब दुकानों में खिड़कियों के जरिए देर रात तक शराब बिकने की बात सामने आई आबकारी अमले ने खुद मौके पर पहुंचकर खिड़कियों को बंद कराया। कई शराब दुकानों की खिड़कियों को तो बाकायदा बैल्डिंग कराकर बंद कर दिया। साथ ही शराब दुकान संचालकों को सख्त हिदायत भी दी कि यदि निर्धारित समय के बाद दुकानों से शराब की बिक्री की गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। रविवार की रात की गई इस कार्यवाही के बाद देर रात शराब खरीदने पहुंचे सुराप्रेमी उसे समय निराशा हुये जब उन्हें आसानी से मिलने वाली शराब नहीं मिली जिसके चलते ऐसे लोग दुकानों की शटर भडभडाते नजर आये। आबकारी विभाग के द्वारा की गई इस कार्यवाही की पुष्टि खुद आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी परमानंद कोरचे ने की है लेकिन कितनी दुकानों में यह कार्यवाही की गई इसकी स्पष्ट जानकारी उनके पास भी नहीं थी। उनका कहना था कि शहर में संचालित होने वाली शराब दुकानों के 6 7 सर्कल हैं जहां अलग-अलग आपकारी दरोगाओं के द्वारा जाकर कार्यवाही की गई है। आबकारी विभाग की यह सख्ती कितने दिनों तक रहती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन एक बात तय है कि अभी कुछ दिन तो देर रात शराब दुकानो सी शराब खरीदने वालो को बैरंग ही बापस लौटना पड़ेगा।
पोस्ट में क्या लिखा जीतू पटवारी ने
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि जबलपुर में रात 12:00 के बाद दवा भले ही ना मिले लेकिन दारू जरूर मिल जाएगी। आबकारी नियम के अनुसार रात 11:30 बजे दुकान बंद हो जाती हैं पर शटर के नीचे और गुप्त खिड़कियों के जरिए रात भर शराब न केवल बिकती है बल्कि निर्धारित समय के बाद शराब के दाम डेढ़ गुना ज्यादा हो जाते हैं इसे सरकारी संरक्षण है तभी तो नशे के सौदागर बेखौफ होकर खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पटवारी का यह पोस्ट जमकर वायरल हुआ इसके बाद आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर आया और आनंन-फानन में कार्यवाही भी शुरू कर दी।