सरकार बनते ही अधिवक्ता संरक्षण कानून करेंगे लागू: विवेक कृष्ण तन्खा
जबलपुर,यशभारत। अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू किया जाएगा। 50 वर्ष की वकालत पूरी करने पर सम्मान योजना का लाभ , स्टाइपेंड सुविधा शुरू करने के साथ अन्य सुविधाएं अधिवक्ताओं को दिलाएंगे।
ये सारी बातें राज्यसभा सदस्य ,वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा ने कांग्रेस के विधि एवं मानवाधिकार विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
इस दौरान श्री तन्खा ने ये भी कहा कि समस्त बार एसोसिएशन में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा और बिजली बिल भुगतान के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, पेंशन योजना लागू करने, शासकीय अधिवक्ता व नोटरी की नियुक्ति में 100 बिंदु रोस्टर लागू करने के भी दावे श्री तन्खा ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किए। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा कि वकीलों की सभी शिकायतों का समाधान कांंग्रेस करेगी। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सत्येंद्र ज्योतिषी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।