अचानक टायर फटने से हादसा, ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल
खरगोन में एक यात्री बस टायर फटने के बाद बेकाबू होकर पुलिया से नदी में जा गिरी। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। हादसा खरगोन-सनावद मार्ग पर गुरुवार शाम 5 बजे के करीब हुआ। इसमें ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल हो गए। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
गोगावां के थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि बस खरगोन से सनावद की ओर जा रही थी। बस में 22 यात्री सवार थे। रोडिया गांव में पुलिया से पहले बस का अचानक टायर फट गया। बस लहराकर नदी में जा गिरी। पीछे चल रही एक बस के कैमरे में सारी घटना रिकॉर्ड हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में बस चालक सुनील पिता राजाराम की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
यात्री बोले- पानी का बहाव कम था, हादसा टला
बस में खरगोन की रहने वाली यात्री सीमा बाई ने बताया कि हम लोगों को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। नदी में पानी का बहाव कम था। इससे बड़ा हादसा टल गया।