6 माह की बच्ची के गले में फंसा कीड़ा, डेढ़ साल के बच्चे ने निगल लिया चिकिन का टुकड़ा, मेडिकल में सफल ऑपरेशन

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के ईएनटी में विभाग में 6 माह के बच्चे और डेढ़ साल के बालक को नया जीवनदान दिया गया है। 6 माह की बच्ची के गले में बड़ा सा कीड़ा फंस गया था जबकि डेढ़ साल के बच्चे जब नॉनवेज खा रहा था तो उसका एक टुकड़ा गले में फंस गया और सीने का दांयी तरफ का हिस्सा ब्लॉक हो गया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसे परिजन मेडिकल अस्पताल लेकर पहंुचे जहां उसका सफल ऑपरेशन हुआ।

ईएनटी विभाग प्रमुख डॉक्टर कविता सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि दमोह में रहने वाले परिजन 6 माह की बच्ची को सीने में तकलीफ होने पर मेडिकल अस्पताल लेकर पहंुचे थे। जांच की गई तो उसके गले में बड़ा सा कीड़ा फंसा हुआ नजर आया। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बच्ची के गले में फंसे कीड़े को निकालकर सफल सर्जरी की। इस तरह कटनी जिले से पहंुचे परिजन अपने डेढ़ साल के बच्चे को लेकर आए थे उसे सांस लेने में परेशानी हो ही थी। जांच की गई तो उसके दांये हिस्से में चिकिन का टुकड़ा फंसा हुआ था जिसकी वजह से सांस लेने में उसे परेशानी हो रही थी। बच्चे की सफल सर्जरी कर चिकिन का टुकड़ा गले से बाहर निकाला गया।

खेलते-खेलते सीने में होने लगा दर्द
कटनी से पहंुचे परिजनों ने बताया कि पूरे परिवार के साथ बच्चे ने चिकिन खाया और खेलने चले गया। खेलते-खेलते हुए उसे सीने में दर्द होने लगा इसकी जानकारी जब लगी तो उसे प्राथमिक उपचार के लिए कटनी में डॉक्टरों को दिखाया वहां से मेडिकल अस्पताल में रिफर गया।
