लाइफ केयर आईसीयू अस्पताल ने दी मुस्कान को नई मुस्कान
डेंगू होने के बाद पूरे शरीर में फैल गया था इंफेक्शन, बेहोशी की हालत में परिजन लेकर पहुंचे थे अस्पताल
जबलपुर, यशभारत। जहां एक ओर शहर में डेंगू से हर कहीं त्रासदी है तो वहीं जबलपुर, राइट टाउन स्थित लाइफ केयर आईसीयू अस्पताल ने 20 वर्षिय मुस्कान को नई मुस्कान दी। युवती को डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद पूरे शरीर में फै ले घातक इंन्फेंशन के बाद भर्ती किया गया था। जहां 6 दिन भर्ती रहने के बाद मुस्कान की मुस्कान ही डॉक्टरों की सफलता बयां कर रही है। मुस्कान अहिरवार निवासी रांझी ने बताया कि उसके सीने और लीवर में पानी भर गया था। बेहोशी की हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों की पूरी टीम ने जी तोड़ मेहनत कर, छोटी से छोटी जीचों को बेहतरीन तरीके से समझ कर, समय रहते सटीक इलाज किया। जिसके बाद युवती को नव जीवन मिला।
पूरे अस्पताल ने दिया भरपूरा सहयोग
मुस्कान ने बताया कि पूरे अस्पताल ने उसका भरपूर सहयोग किया। इलाज तो अच्छा है ही साथ ही डॉक्टरों का मरीजों के साथ बर्ताव ऐसा है कि मानसिक रुप से मरीज आधा तो वैसे ही स्वस्थ्य हो जाता है। मुस्कान ने इस सफल इलाज का श्रेय लाइफ केयर आईसीयू अस्पताल के डॉ. मयंक चंसोरिया, डॉ. पुनीत भल्ला, डॉ. अखिलेश पटैल को दिया है। जिनके अथक प्रयास से ही आज वह पूर्णत: स्वस्थ्य होकर घर लौटी है।