तेज स्पीड में ओवरटेक कर रहे ट्रॉले ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। गाड़ी में सवार परिवार बर्थडे पार्टी से लौट रहा था।
हादसे का शिकार लोगों के शव कार में बुरी तरह फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। एक्सीडेंट में दो बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हादसा शनिवार रात करीब 10 बजे हनुमानगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे पर गांव लखूवाली-शेरगढ़ के बीच हुआ।
एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया- रिट्ज कार में बच्चों सहित 9 लोग सवार थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, नौरंगदेसर निवासी गुरबचन सिंह मजबी का परिवार अपनी कार में सवार होकर घर से 4 किलोमीटर दूर आदर्शनगर गांव में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे।
इसी बीच रात करीब 10 बजे हनुमानगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे पर सीमेंट से भरे ट्रॉले ने कार को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार ट्रॉला गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था।
कार में बुरी तरह फंसे, 7 की मौके पर ही मौत
भीषण सड़क हादसे की सूचना पाकर सीओ सिटी अरविंद बेरड, टाउन सीआई वेदपाल शिवराण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद एसपी डॉक्टर राजीव पचार भी देर रात घटनास्थल पर पहुंच गए। ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों ने कार में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
एसपी ने बताया- कार में गुरबचन सिंह की पत्नी परमजीत कौर (60), पुत्र रामपाल सिंह (36), पुत्रवधू रीमा (35), पौत्र आकाशदीप (14), पौत्री रीत (12), दूसरा बेटा खुशविंद्र सिंह (30), पुत्रवधू परमजीत कौर (22), पौत्र बेटा मनजोत (5) और पौत्री मनराज कौर (2) सवार थे। इनमें से आकाशदीप और मनराज कौर गंभीर घायल हैं, जिन्हें बीकानेर रेफर किया गया है। बाकी सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं, जिनका आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
दादा पहले से ही बिस्तर पर
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार में गुरबचन सिंह पिछले कुछ वर्षों से लगातार बीमार बताया जाता है। वह कई महीनों से बिस्तर पर है। इस हादसे में गुरबचन सिंह का पौत्र आकाशदीप और पौत्री मनराज कौर ही बचे हैं, जिन्हें बीकानेर रेफर किया गया है। इनमें से आकाशदीप की हालत बेहद गंभीर बताई गई है। हादसे की सूचना मिलते ही आदर्शनगर और नौरंगदेसर के बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल और बाद में अस्पताल में एकत्रित हो गए। टाउन सीआई वेदपाल ने बताया कि हरभजन सिंह पुत्र मंगा सिंह ट्रॉला चालक के खिलाफ शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।