कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भाजपा को घेरा: सूखा अनाज खाकर मानसिक संतुलन खो बैठे भाजपा के नेता
जबलपुर, यशभारत। बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भाजपा पार्टी और नेताओं को अन्न उत्सव कार्यक्रम के बहाने आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा के नेता सूखा अनाज खाकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
विधायक संजय यादव ने कहा कि ये बात अब पूरी तरह से साबित हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता मानसिक रुप से दिवालिया हो गए हैं। एक तरफ जहां प्रदेश के अधिकतर इलाकों की जनता प्राकृतिक आपदाओं से भूखे मरने की नौबत तक पंहुच गई है तब उन्हें केवल गेंहू और चावल लेकर भारतीय जनता पार्टी की नकारा सरकार इसे अन्न उत्सव का नाम देकर पीड़ितों के साथ मजाक कर रही है। ,किसी भी आपदा को उत्सव और अभियान से जोड़ने में इस सरकार का कोई जवाब नहीं है ।
यह गेंहू और चावल सरकार की तरफ से मुफ्त दिया जाएगा क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता सूखी रोटी और सूखा चावल खा सकते है यह सवाल उठाया जाना लाजमी है क्या रोटी या चावल के साथ दाल और सब्जी की जरूरत नहीं होती। लगता है भारतीय जनता पार्टी के नेता इसी तरह का सूखा अनाज खाकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं यह भी कहा जा रहा है कि पीड़ितों और जरूरतमंदों को थैली में राशन दिया जाएगा इस थैली की भी कीमत अच्छी खासी होगी इससे बेहतर तो यह होता की थैली की कीमत के बदले उन्हें दाल तेल चाय पत्ती जैसी आवश्यक चीजें मुहैया करवा दी जाती।
संकट में देश तो ऐसे उत्सव मानने की जरूरत नहीं
कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब देश में तमाम तरह के संकट हो उस दौरान उसे उत्सव और अभियान से जोड़ना भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और उसकी निकम्मी सरकार को ही भला लगता होगा ,इनके दिमाग का स्तर कितना नीचे गिर गया है इसका अंदाजा आज ही भारतीय जनता पार्टी के नेता रामेश्वर शर्मा द्वारा दिए गए बयान से स्पष्ट होता है जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बाढ़ के लिए कांग्रेश जिम्मेदार है अपनी नाकामियों और निकम्मे पन को छुपाने के लिए हर बात में नेहरू और कांग्रेस को दोष देने वाली भारतीय जनता पार्टी की असलियत को अब आम जनता पहचान चुकी है मेरा उन तमाम पीड़ितों से आग्रह और अपील है कि जिन थैलों में उन्हें अनाज दिया जा रहा है वे थैले वे वापस कर उसकी कीमत का दाल तेल जैसी आवश्यक चीजें मांगे
आपदा में वाहवाही लूटने काम भाजपा का
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आदत बन गई है कि वह किसी भी आपदा को उत्सव के चश्मे से देखकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास करती है लेकिन वह शायद यह भूल चुकी है कि प्रजातंत्र में जनता ही सबकी मालिक होती है धोखाधड़ी खरीद-फरोख्त और नादिरशाही से भले ही आज वह अपनी सरकार चला ले लेकिन आगामी आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी की क्या हालत होगी यह आने वाला समय बता देगा