जबलपुर के पाटन में बड़ा हादसा : हाइवा चालक को हाइवा ने रौंदा, पहियों में फंसकर तोड़ दिया दम
माढ़ोताल थाने का मामला, पुलिस जाचं जारी
जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत देर रात हाइवा चालक पाटन वायपास पर वाहन खड़ा कर रोड के किनारे टलह रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि रोड पर उसकी यह अंतिम रात होगी। रात के करीब एक बजे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला युवक को रौंदते हुए आगे निकल गया। जिसके बाद आनन-फानन में कुछ राहगीरों की मदद से युवक को मेडिकल में भतीज़् किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक को जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया। आज जैसे ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी उनका दिल बैठ गया और जब आकर अपने पिता को सफेद कफ न में लिपटा हुआ पाया तो स्तब्ध रह गए। सिर से पिता का साया उठने के बाद बच्चे और परिजन बिलख पड़े। वह एक ही बात कह रहे थे कि यदि वाहन चालने का रोजगार काश छोड़ दिया होता तो यह अनहोनी न होती…।
सालीबाड़ा निवासी रामस्वरुप उर्फ भूरा झारिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पाटन बाइपास पर हाइवा चालक उसका भाई मंगल झारिया उम्र 45 वर्ष हाइवा लेकर आ रहा था। जो बायपास में वाहन को रोककर थकान अधिक होने के कारण रोड पर टहल रहा था, तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित हाइवा के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मंगल झारिया हाइवा के बीच में ही फंस गया और रोड में कुछ दूर घुसटता रहा । तो वहीं आरोपी हाइवा चालक इस हादसे के बाद घबरा गया।
पहियों में फंसकर मौत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाटन बायपास में हुए दर्दनाक हादसे में हाइवा चालक की मौत हाइवा के पहियों में फंसकर हुई। जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिलख गया पूरा परिवार
मृतक के भाई रामस्वरुप उर्फ भूरा झारिया ने बताया कि इस हादसे में पूरा बिखर गया है। भाई की अचानक मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया। परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है। पूरा परिवार कैसे भी मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालता है। भाई वर्षों से इस रोजगार से जुड़ा था, लेकिन घरवालों को शुरु से ही ड्राइवर की नौकरी करना पसंद नहीं था। पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है।