मध्यप्रदेश में लगातार जारी बारिश के दौर के बीच नर्मदापुरम में एक युवक बाइक समेत बह गया। युवक बनखेड़ी इलाके में बने पुल के ऊपर से बह रहे पानी के बीच बाइक निकाल रहा था, लेकिन तेज बहाव की वजह से संतुलन बिगड़ जाने की वजह से बाइक के साथ बह गया। घटना सोमवार सुबह 10 बजे जिले के बनखेड़ी क्षेत्र में ओल नदी के ऊपर बने पुल की है।
प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि ओल नदी के पुल पर से पानी बहने के दौरान एक युवक पुल के ऊपर से गाड़ी निकाल रहा था। तभी उसकी गाड़ी पुल पर बह रहे पानी के चलते नदी में बह गई। तेज बहाव के कारण युवक भी बाइक के साथ करीब 40 से 50 फीट तक नदी में बहता चला गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि बहते हुए किनारे के पास पहुंचने पर युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई। लेकिन उसकी बाइक नदी में बह गई।
छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे बंद
बारिश से छिंदवाड़ा में कन्हान नदी उफान पर है। जिले के रोमाकोना में गहरानाला पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है। इस वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है। मौसम खराब होने की वजह से भोपाल आने वाली 3 फ्लाइट इंदौर में लैंड करनी पड़ीं। इंडिगो की हैदराबाद-भोपाल फ्लाइट, एयर इंडिया की मुंबई-भोपाल (AI-633) और एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट (AI-435) को इंदौर में उतारा गया।