जबलपुरमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने कार चलाते सड़क पर थूकने वाले को रोका, फटकारा और पानी से साफ करवाया

जबलपुर। शहर विकास, सौंदर्यीकरण व स्वच्छता पर फोकस कर रहे कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने एक कार सवार को सड़क पर गुटखा थूकने पर ने केवल नसीहत दी, बल्कि उससे पानी डलवाकर साफ भी करवाया। रविवार अवकाश में भी निरीक्षण पर निकले कलेक्टर ने वाहन के आगे जा रहे कार सवार को गुटखा की पीक थूकते देख लिया। दमोहनाका सिग्नल पर उसके रुकते ही कलेक्टर ने उसे कार से उतरवाया और पूछा कि स्वच्छता अभियान में ऐसी भागीदारी करोगे। इसके बाद उसे पानी डालने की बात कहकर जमकर फटकार लगाई।

फिर पहुंचे हनुमानताल, बोले जजर्र दीवार गिरा दो

कलेक्टर ने आज सुबह एक बार नेपियर टाउन, हनुमानताल से लेकर घोड़ा नक्कास, दमोहनाका, आईएसबीटी और इमरती तालाब से मेडिकल तक धुआंधार दौरा कर अमले सहित शहर विकास में बाधक अतिक्रमणकारियों को हड़काया। उनके साथ नगर-निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ सहित जिला प्रशासन और नगर-निगम के अधिकारी-कर्मचारियों का अमला भी साथ में रहा। शुरुआत नेपियर टाउन में पब्लिक से मीटिंग कर हुई। यहां विगत दिनों समस्याओं पर दिए गए दिशा-निर्देश के सबाद कलेक्टर का काफिला हनुमानताल पहुंच गया। यहां दीनानाथ क्रॉसिंग के पास एक मजार को हटाने कलेक्टर ने अधिकारियों से पूछा, तो वहीं एक जजर्र मंदिर की दीवार तत्काल गिराने कहा। यहां हनुमानताल क्षेत्र में ही एक रसूखदार द्वारा नाली के ऊपर दीवार बना लिए जाने पर कलेक्टर ने तत्काल उसे हटा लेने चेताया, उन्होंने कहा कि दीवार तुरंत अलग करो, नहीं तो इसे हम हटाएंगे। यहां घोड़ा नक्कास में भी बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर पब्लिक के लिए परेशानी न बन जाए इसका निराकरण करने अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। इसी क्षेत्र में एक मंदिर की जमीन पर सीमेंट का कामकाज होने पर भी अधिकारियों को कार्रवाई करने कहा।

दमोहनाका के लेफ्ट टने पर पूछा, किसकी गाड़ियां खड़ी हैं ये

हनुमानताल के बाद दमोहनाका पहुंचे कलेक्टर ने लेफ्ट टर्न की दुर्दशा देख अफसरों को फटकार लगाई। कलेक्टर ने लैफ्ट टर्न पर गाड़ियों की भरमार होने और होटल के समक्ष गंदगी से नाराज होकर अधिकारियों को तुरंत व्यवस्था दुरुस्त कराने कहा। इसके बाद आईएसबीटी क्षेत्र में चल रहे कामकाज का निरीक्षण किया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button