देश

भूमिपूजन: राजीव गांधी वार्ड के नागरिकों का आवागमन होगा आसान, 13 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। नगर निगम सीमान्तर्गत राजीव गांधी वार्ड स्थित आबकारी मोहल्ले के नागरिकों का आवागमन सुलभ बनाने के लिए वार्ड में लगभग 13 लाख की धनराशि से सी.सी सड़क बनने जा रही है,जिसका रविवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद प्रेमवती डब्बू रजक की उपस्थिति में वार्ड नागरिक निधि तनु चौधरी से विधिवत भूमि पूजन कराया गया।
भूमिपूजन के अवसर पर स्थानीय जनों द्वारा महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया साथ ही शहर में निरंतर हो रहे विकास कार्यों हेतु धन्यवाद दिया।

पानी की समस्या का होगा निराकरण,महापौर ने दिया आश्वासन

भूमिपूजन पश्चात महापौर सूरी ने स्थानीय जनों से सीधा संवाद करते हुए वार्ड में साफ- सफाई, पेयजल इत्यादि की जानकारी लेकर उनकी समस्याओं को सुना,जिस पर स्थानीय जनों द्वारा पाइपलाइन नहीं होने के कारण पानी की समस्याओं से अवगत कराया,वार्ड वासियों की पानी की समस्या को प्राथमिकता देते हुए महापौर ने अधिकारियों को पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए साथ ही स्थानीय जनों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,पार्षद शकुन्तला सोनी,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव,ठेकेदार मयूर जैन,वीरेंद्र कुमार साकेत,श्यामलाल चौधरी,हरछट लाल चौधरी,लव कुश,राज चौधरी,किशन चौधरी,मुरली चंद चौधरी,माधव चौधरी,राजेश चौधरी,सरोज चौधरी,लक्ष्मी चौधरी,मनु चौधरी स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।

IMG 20250324 WA1016 IMG 20250324 WA1022 IMG 20250324 WA1018

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button