देश

कलेक्टर ने बाल आसरा गृह के बच्चों संग मनाई होली,बच्चों ने कलेक्टर को किया रंगों से सराबोर, रंगों और उमंगों के उल्लास में थिरके कलेक्टर

🔳बच्चों ने मिठाई,जलेबी, गुझिया,चाट,पानी पूरी जैसे लज़ीज़ व्यंजनों का लिया जायका 🔳कलेक्टर निवास मे होली खेल, बच्चों के चेहरों पर बिखरे खुशियों के रंग

कटनी। कलेक्टर निवास में शुक्रवार को बाल आसरा गृह और जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केंद्र झिंझरी के बच्चों ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के संग जमकर होली का उत्सव मनाया ।कलेक्टर श्री यादव के आमंत्रण पर कलेक्टर निवास पहुंचे बच्चों ने रंग-अबीर,गुलाल लगाकर होली खेली। कलेक्टर श्री यादव भी बच्चों के खुशियों के रंग में रंगकर, बच्चों की खुशी में सहभागी बनकर डीजे की ताल पर जमकर थिरके।

कलेक्टर निवास में शुक्रवार को पहुंचे ये वे सभी बच्चे थे,जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है।इस प्रकार आज की कलेक्टर संग मनाई होली बच्चों के लिए अविस्मरणीय और यादगार बन गई। बच्चों ने होली के जश्न के बीच यहां मिठाई, जलेबी, चाट, फुल्की जैसे लज़ीज़ व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। होली में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव इन बच्चों के मेजबान बने और अपने निवास में इन बाल मेहमानो की खूब आव-भगत की।

बच्चों संग थिरके कलेक्टर

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के साथ यहां आये बच्चों ने आत्मीयता पूर्वक होली मनाई, रंग-गुलाल के साथ मस्ती की। बच्चों ने तरह तरह के खेल और डीजे में डांस का मजा लिया।बच्चों की जिद और बाल हठ के वशीभूत होकर बच्चों की खुशी में सहभागी बन कलेक्टर श्री यादव भी डी जे की धुन पर जमकर थिरके। बच्चे जब वापस लौटे तो उनके हाथों में गिफ्ट और चेहरों पर खुशी भरी मनमोहक मुस्कान नजर आई।

इस होली मिलन में आये बच्चों को कलेक्टर श्री यादव ने अपनेपन और आत्मीयता का एहसास दिलाते हुये बच्चों के साथ होली की खुशियां बांटी। बच्चों ने कलेक्टर निवास में जमकर धमा-चौकड़ी मचाई।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की विशेष पहल पर शुक्रवार को कलेक्टर बंगले में बाल रंग होली मिलन का आयोजन किया गया था। यह आयोजन कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों एवं मातृ-पितृ विहीन बच्चों के साथ खुशियों को बांटने का अवसर था।FB IMG 1741946898646 FB IMG 1741946907812 FB IMG 1741946913649 FB IMG 1741946877144 FB IMG 1741946884735

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel