कानपुर आ रही कासगंज एक्सप्रेस के कोच में भरा धुआं, मची अफरातफरी, कूदकर भागे यात्री

कासगंज से कानपुर आ रही कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक ब्रेक असेंबली जाम हो गई। एक कोच में धुआं भरा तो ट्रेन रुक गई। अफरातफरी के बीच यात्री कूद कर भागे। दहशतजदा यात्रियों ने बताया कि धुएं का गुबार कोच में इस कदर था कि सांस तक लेना दूभर हो गया। कुछ देर के लिए लगा मानो आग लग गई हो। इस चक्कर में ट्रेन आधे घंटे की देरी से आई।
मंगलवार को 15040 कासगंज एक्सप्रेस गंज डुडवारा स्टेशन पर पहुंचने वाली थी तभी होम सिग्नल में गार्ड ब्रेकयान से तीसरे जनरल कोच संख्या जीएस- 123598 के पहियों से धुआं निकालने लगा। देखते ही देखते धुआं कोच के अंदर भरने लगा तो चीख-पुकार मच गई। धुएं का गुबार कोच में इस कदर भर गया था कि यात्रियों का सांस तक लेना दूभर हो गया। हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी आनन-फानन में ट्रॉली मैन ने ट्रेन प्रबंधक को इस बारे में सूचना दी।
ट्रेन प्रबंधक आशीष कुमार ने तत्काल रेलगाड़ी होम सिग्नल पर रुकवाकर ऑन ड्यूटी लोको पायलट को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान यात्री बाहर आ चुके थे। अफरातफरी मच गई। यात्री कूदकर भागने लगे। इसके बाद कोच को चेक किया गया। ब्रेक असेंबली जाम होने के चलते ब्रेक शू पहियों से रगड़ने लगा था, गनीमत रही कि धुरा जाम होने से पहले ही देख लिया गया। उसे ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। अनवरगंज में कोच को चेक कराया गया और फिर ओके का सर्टिफिकेट देकर रवाना किया गया।