भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे का विरोध: पीथमपुर में रामकी फैक्ट्री पर पथराव, पुलिस बल ने लोगों को खदेड़ा

भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को जलाने का विरोध अभी थमा नहीं है। यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन कचरा पहुंचने के बाद से पीथमपुर में बवाल मचा है। शनिवार (4 जनवरी) को रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव हुआ है। पत्थरबाजी में फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के वाहन का कांच टूट गया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और लोगों को फैक्ट्री के पास से खदेड़ा। तारापुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। SDM ने लाउड स्पीकर से गांव वालों को कानून हाथ में नहीं लेने की समझाइश दी है। बता दें कि फैक्ट्री से लगे तारापुर गांव के लोगों पर पथराव का आरोप है।
तारापुर गांव के बाहर पुलिस ने की बैरिकेडिंग
जानकारी के मुताबिक, तारापुर गांव में रामको एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री लगी है। इसी फैक्ट्री में जहरीला कचरा जलाया जाना है। शनिवार सुबह 9.30 बजे के आसपास फैक्ट्री में पथराव हुआ है। पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने तारापुर गांव के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है। पुलिस ने गांव के भीतर फ्लैग मार्च करते हुए ग्रामीणों को फैक्ट्री के पास जाने से मना किया है। पुलिस ने ग्रामीणों को गांव के भीतर रहने के लिए कहा है।