जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सीएम बोले-5 साल के अंदर ढाई लाख नौकरी देंगे:खुली जीप में मंच तक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- आज सुखद संयोग है। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने एक सपना देखा, इसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा कर रहे हैं। केन- बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के 10 जिलों में पेयजल, साढ़े 8 लाख खेतों को सिंचाई और उद्योग धंधों को पानी मिलेगा।

सीएम ने कहा- हम एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती करने वाले हैं। पांच साल के अंदर हम ढाई लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- अब बुंदेलखंड सूखा नहीं होगा, हरा-भरा होगा। प्रधानमंत्री आज यहां केन-बेतवा लिंक परियोजना का उद्धाटन करने जा रहे हैं, जो इस इलाके की तस्वीर बदल देगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में खेल मैदान में बने मंच तक पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का अभिवादन किया।

पीएम करीब डेढ़ घंटे यहां रहेंगे। इस दौरान पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएम ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन, नए अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमिपूजन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

अटल जी पर डाक टिकट और सिक्का जारी होगा कार्यक्रम के दौरान पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर लघु फिल्म दिखाई जाएगी। डाक टिकट और सिक्का जारी किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी बटन दबाकर केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

कांग्रेस से देखा नहीं जा रहा है: सीएम

सीएम ने पीएम मोदी के लिए कहा- सरकार, समाज, व्यवस्था पर समान रूप से ध्यान रखते हुए आपने जो आदर्श स्थापित किया उनके लिए नमन करता हूं। आपने जयपुर में सही कहा था, हमारा देश बाकी देशों के लिए आदर्श बनना चाहिए। राज्यों के बीच समन्वय होना चाहिए। वर्षों तक कांग्रेस ने ये नहीं किया। आज भी उनसे देखा नहीं जा रहा है। वे बुंदेलखंड का भला नहीं सोचते हैं। जो हो रहा है ये मोदीजी ही कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button