जबलपुरमध्य प्रदेश

पुलिस ने गुम हुए दो बच्चों को 2 घंटे में किया दस्तयाब : परिजनों की भर आई आंखें

दमोह l फरियादी नीलम अहिरवार निवासी ख़जरी मोहल्ला ने कोतवाली आ कर शिकायत दर्ज कराई कि दो बच्चे घर से खेलते खेलते कहीं गुम गए हैं।

 

– प्राप्त सूचना पर सउनि संतोष तिवारी हमराह स्टाफ के साथ परिजनों एवं अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए मुस्की बाबा मैदान पहुंचे जहां दोनों बच्चे खेलते हुए मिले।- दोनों बच्चों को थाना लाकर परिजनों को सकुशल सौंपा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button