दो पक्षों में विवाद .8 घायल तीन की हालत गंभीर जबलपुर रेफर: पाटन थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर यशभारत।
बीती रात पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूढ़ी कोनी में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद में इतना अधिक तूल पकड़ की दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के संबंध में पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक यादव शराब के नशे में धुत्त होकर उस जगह पहुंचा जहां पर अन्नू बर्मन अपने साथियों के साथ आग ताप रहा था इसी दौरान किसी बात को लेकर दीपक यादव उनके साथ गाली गलौज करने लगा। मौजूद लोगों द्वारा समझाइश इसके बाद भी दीपक यादव अपना आपा खो बैठा और अन्नू बर्मन से विवाद करने लगा। बाद में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए और जमकर लाठी डंडे और हथियार चले। उक्त घटना की जानकारी पुलिस को लगता ही वह मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया। एसडीओपी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों पक्षों में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसके बाद गांव की यादव और बर्मन परिवार आपस में भिड़ गए जिससे यादव परिवार के तीन और बर्मन परिवार के पांच लोगों को इसमें चोटें आई हैं महिलाएं भी इसमें घायल हुई है वही मोहन लाल यादव की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है साथ ही रमेश बर्मन के परिवार के दो सदस्यों को भी जबलपुर भेजा गया है पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है