उम्र 11 साल, गजब, 8 मिनिट में 200 अर्थमेटिक सवालों का उत्तर: अंतरराष्ट्रीय अबेकस कॉम्पटीशन में मैहर की स्तुति और अनीश बने वर्ल्ड चैंपियन
मैहर यशभारत विजय भारती
मैहर के 10-11 के साल बच्चों ने विश्व में नाम रोशन किया है। 2 मिनिट में 200 गणित का सवाल देते हैं इस प्रतियोगिता में उन्होंने 30 देश के लगभग 6 हजार से अधिक 5 से 13 वर्ष के बच्चों में भाग लिया जिन्होंने 8 मिनिट में 200 गणित सवालों को हल कर दिया। जिसके कारण अबकेस विश्व प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की है। मैहर ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात है।
यूसीएमएएम की अबेकस अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का सफल आयोजन दिल्ली के विश्वविद्यालय मे किया गया था। इसमें भारत सहित 30 देशों के लगभग 6000 से अधिक 5 वर्ष से 13 वर्षो के बच्चों ने भाग लिया
प्रतियोगिता में 8 मिनट में 200 अर्थमेटिक सवालों को हल करना था। जिसमे जोन ग्रुप बी मे मैहर से विपिन प्रमिला गुप्ता की पुत्री स्तुति गुप्ता ने वर्ल्ड चैंपियन का
खिताब जीता और इनकी बहन श्रीनीति गुप्ता ने भी
फ़र्स्ट रनर-अप होकर खिताब पर विजयी रही वही ग्रुप डी में मैहर के उत्तम रितू पटेल के पुत्र अनीश सिंह ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता है वही अर्निका बीके निशा सिंह ने इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में कैटेगरी बी सेकंड रनरअप और नेशनल कॉम्पिटिशन में थर्ड रनर अप का ख़िताब अपने नाम की इससे पहले अर्निंका सिंह ने इंदौर में अयोजित राज्य लेवल प्रतियोगिता मे श्रेणी ए मे चैंपियन का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है |
। यूसीएमएएस की प्रतियोगिता में भाग लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन बन कर मैहर का नाम को गौरवान्वित कर सभी बच्चों ने विश्व पटल पर अपना परचम लहराया है यह प्रतियोगिता इस वर्ष भारत मे नई दिल्ली में आयोजित की गई थी जिसमें 30 देश से प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिओ की संख्या छै हजार रही । गुरु कुल अबेकस क्लास शिवम नगर संचालिका रेखा दुबे के सफल मार्गदर्शन मे ही प्रतियोगिता की तैयारियां प्रतिभागियों ने की थी । यूसीएमएएस का मकसद, बच्चों के मस्तिष्क के दोनों तरफ़ के विकास को बढ़ाना है. इसके लिए, यूसीएमएएस में अबेकस का इस्तेमाल किया जाता है । यूसीएमएएस अपने ,फल उद्देश्य के लिये बच्चों में गणित की दक्षता और आत्मविश्वास बढ़ाना बच्चों में मल्टीटास्किंग समय प्रबंधन, स्मृति, एकाग्रता, और समस्या का तत्काल निराकरण समाधान जैसे कौशल विकसित करना के गुणों का विकास करता है साथ ही बच्चों को स्कूल और दैनिक जीवन में सफल होने के लिए ज़रूरी कौशल सिखाता है बच्चों को प्रारंभिक सालों से ही प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ाना बच्चों की श्रवण शक्ति को तेज करना
बच्चों में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आत्मविश्वास पैदा करना भी रहा है । स्तुति अनीश श्रीनिति अर्निंका की इस सफलता पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेश घई नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी नगर पालिका उपाध्यक्ष शीतल नितिन ताम्रकार पार्षद संतोष चौरसिया पार्षद रवि सराफ पार्षद मंजू गुप्ता कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात दूवेदी नेहरु सेन्चुरी स्कूल के संचालक अरुण तनय मिश्रा विजय अग्रवाल सपना अग्रवाल गगन गुप्ता दुर्गा गुप्ता सहित गणमान्यजनो ने बधाई दी है ।