थाने से 50 कम की दूरी पर दुकान का ताला टूटा, मंगलवार बाजार की आड़ में चोर ने काटा दुकान का ताला,पर नहीं कर पाया चोरी,व्यापारी वर्ग में रोष
जबलपुर यश भारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत महिमा वस्त्र भंडार में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया, जहां पर चोर द्वारा दुकान का ताला तो काट दिया गया परंतु दुकान के अंदर जाकर चोरी नहीं कर पाया और बड़ी घटना घटने से बच गई । सुबह जब व्यापारी की दुकान का लड़का दुकान पहुंचा तो उसने तुरंत अपने मालिक को घटना से सूचित किया । व्यापारी द्वारा मौके पर तुरंत पुलिस को बुलाकर मामले की शिकायत की गई , घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई है।
चोरों ने लिया मंगलवार बाजार की आड़ का सहारा
वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद व्यापारियों में जमकर आक्रोश व्याप्त है व्यापारी वर्ग का कहना है कि मंगलवार को सामान्य रुप से फुहारा बाजार बंद रहता है जिसके बाद दुकानों के सामने रात में कुछ छुटपुट दुकानदार चूड़ी ,टिकली, कपड़े का व्यापार करते हैं इस आड़ में चोरों द्वारा दुकान के ताले काटे गए हैं और चोरी करने का प्रयास किया गया है
बाजार में दुकान लगाने वालों पर शक
सूत्रों के अनुसार व्यापारी वर्ग को कहीं ना कहीं मंगलवार को व्यापारियों की दुकान के सामने दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर शक है व्यापारियों का कहना है कि यह दुकानदार कहां से आते हैं इनका कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होता इनका माल किधर से आयात निर्यात होता है इसका भी कोई प्रूफ नहीं है इसलिए पुलिस द्वारा इन पर भी नजर रखी जानी चाहिए।