सिरमौर चौराहे के व्यावसायिक परिसर में लगी भीषण आग, चार दुकान सहित आवासीय परिसर भी हुआ खाक, दुकान संचालकों ने देर से दमकल पहुंचने का लगाया आरोप
रीवा| शहर के व्यस्ततम सिरमौर चौराहे से 50 मीटर दूर स्थित एक व्यावसायिक परिसर में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई, आगजनी की इस घटना में चार दुकान सहित टॉप फ्लोर में बने आवासीय परिसर जलकर खाक हो गया, लगभग 2 घंटे से भी अधिक समय तक परिसर में लगी आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोग सहित तीन दमकल वाहन मशक्कत करते रहे तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया, घटना के दौरान स्थानीय लोगों सहित दुकान संचालकों ने सही समय पर जानकारी देने के बावजूद तकरीबन 45 मिनट तक दमकल वाहन मौके पर न पहुंचने के गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद नगर निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे ने बताया कि सभी दमकल वाहन झलबदरी आश्रम में चल रहे 1008 कुंडीय यज्ञ स्थल पर मौजूद थेl
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल दमकल वाहनों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया, मामले के संबंध में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रितु उपाध्याय ने बताया कि शुरुआती जांच में आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट की घटना को माना जा रहा है दुकान संचालकों का कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आकलन नहीं किया गया, वही इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है l