जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सड़क हादसे में ट्रक ड्राईवर व कंडेक्टीर की  दर्दनाक मौत :   क्षेत्रीय लोगों ने हाईवे पर लगाया घण्टों जाम, चौराहा चौंड़ीकरण एवं ओव्हरब्रिज बनाने की मॉग

मंडला – नेशनल हाईवे 30 पदमी चौराहा में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। विगत बुधवार की सुबह 05 बजे एक ट्रक ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई और कंडेक्टौर भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो ट्रक एक ही मालिक के रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर आ रहे थे, इसी दौरान पदमी चौराहा में आगे वाले ट्रक का ब्रेक लगा, तो पीछे वाले ट्रक ड्राईवर ने भी जमकर ब्रेक लगाया, जिससे ट्रक में रखी लोहे की पाईप ट्रक की केबिन को तोड़ते हुए ड्राईवर एवं कंडेक्टेर को लगी और ये दोनों केबिन और लोहे की पाईप में चिपक गये जो घण्टोंो तड़पते रहे। स्थाटनीय लोगों द्वारा गैंस कटर का उपयोग कर बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा। इस समय तक हिरदेनगर चौंकी के मात्र दो पुलिसकर्मी ही पंहुच पाये थे। प्रशासन के जिम्मेादारों को सूचना दी गई, लेकिन पंहुचने में काफी देर हो चुकी थी। ड्राईवर की मौत घटना स्थ्ल पर ही हो गई और कंडेक्टरर को एम्बुौलेंस से अस्पपताल लाया गया जो ईलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों मृतक बलवीर सिंह एवं कल्यामण सिंह यादव झांसी ललितपुर के निवासी हैं। घटना के बाद प्रशासनिक अमला के विलम्बी से पंहुचने एवं उक्ति चौराहे का चौंड़ीकरण न करने को लेकर गुस्सादए आसपास के ग्रामों के लोगों द्वारा हाईवे में जाम लगाकर घण्टों प्रदर्शन करते हुए उक्तस स्थसल में लगे बिजली के पोल एवं ट्रांसफार्मर को अलग कर चौंड़ीकरण करने एवं ओव्हारब्रिज बनवाने की मॉग की जाती रही।

मिली जानकारी के अनुसार इस स्थअल पर ओव्हररब्रिज बनने का प्रावधान था, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं कुछ लोगों के हस्तागक्षर कराकर सड़क निर्माण एजेंसी ने ओव्ह रब्रिज नहीं बनाया जिससे यहॉ निरंतर दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्था्नीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि, यहॉ के अतिक्रमण को अलग कर चौराहे का चौंड़ीकरण करने अनेकों बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन राजनैतिक दबाव के कारण ध्यारन नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल एस.डी.एम., एडीशनल एस.पी., पुलिस बल, एम.पी.आर.डी.सी. एवं नेशनल हाईवे रोड के जिम्मेिदार गणों और पूर्व विधायक शिवराज शाह की समझाईश व आश्वाासन पर प्रदर्शन समाप्तर किया गया और आवाजाही शुरू हुई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button