अनियंत्रित होकर तूफान वाहन पलटा, 9 लोग घायल : तीन मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर,घंसौर पुलिस जांच में जुटि
सिवनी यश भारत:-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले बगदरी ग्राम के समीप घाट में सुबह के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां तूफान वाहन आनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में वहां में सवार 9 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बगदरी ग्राम से कुछ लोग तूफान वाहन में सवार होकर घंसौर आ रहे थे।
जब वह बगदरी घाट के पास पहुंचे तो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में 9 लोगो को चोटें आई है। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी। इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां तीन घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना क्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ।
घायलों में के नाम संतोष कुमार नंदा पिता छोटेलाल नंदा उम्र 35 वर्ष, शिवकली बाई नंदा पनि मुन्नालाल नंदा उम्र 48 वर्ष, सुषमा नंदा पति संतोष नंदा, उम्र 32, सावित्री बाई पति राजेन्द्र भलावी उम्र 45 वर्ष, कुसुम नंदा पनि मेहंगु नंदा उम्र 32 वर्ष, मनोज नंदा पिता मेहगु नंदा उम्र 28 वर्ष, छोटेलाल नंदा पिता घसीटा नन्दा उम्र 56 वर्ष, प्रकाश चंद धुर्वे पिता कस्तुरचंद धुर्वे उम्र 35 वर्ष, नन्दराम सोनवाने पिता नन्दु लाल सोनवाने उम्र 58 वर्ष है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं बावजूद इसके लोग लापरवाही भारत रहे हैं और हास्य का शिकार हो रहे हैं।
घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी का कहना है कि बगदरी ग्राम के घाट में तूफान वाहन पलटने की सूचना मिली थी। घायलों को उपचार के लिये लाया गया है। फिलहाल घटनाक्रम की जांच की जा रही है।