सिविल सर्विसेज शतरंज : शहर को नाज है शेखर वर्मा और मोनिका निषाद पर, बने चैंपियन
कटनी l प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों की इंदौर में आयोजित शतरंज स्पर्धा में कटनी के शेखर वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कटनी के खिलाडियों का दबदबा बना रहा।महिला वर्ग में भी कटनी की ही मोनिका निषाद ने भी पहला स्थान प्राप्त किया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आई पी एस स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण प्रदेश के महिला एवं पुरुष प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया परन्तु कटनी ने द सिटी आफ चैस के अपने नाम की सार्थकता को सिद्ध करते हुए दोनों खिताब अपनी झोली में समेट लिए।
कटनी के शेखर वर्मा 5,5 अंकों के साथ प्रथम भोपाल के एडीशनल कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने 5 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।शिक्षा विभाग के अधिकारी दीपक चिवांडे भी 5 अंकों के साथतीसरे स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में पहली वरीयता प्राप्त डाँ बी के चौरसिया 4,5 अकों के साथ चोथे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में भी कटनी की मोनिका निषाद 4 अंकों के साथ प्रथम ।इंदौर की पद्मजा नायडू 3 अंकों के साथ द्वितिय।नर्मदा पुरम की स्नेह लता नागेश 2,5 के साथ तृतिय ।तथा इतने ही अंकों के साथ उज्जैन की छाया हार्डिया चौथे स्थान पर रहीं।
नेशनल आर्बीटर सुनील पवार के संचालन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में अतिथि के रूप में म,प्र,तदर्थ समिति के संयोजक और अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाडी अक्षत खंम्परिया कुलपति डाँ सुनील सोमानी विशेष रूप से उपस्थित थे।