खदान में विस्फोट से 7 की मौत, पश्चिम बंगाल के बीरभूम में Coal Mine में अचानक धमाके से मची अफरा तफरी
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में आज एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट हुआ है। धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका जिले के लोकपुर पुलिस स्टेशन के दायरे में आने वाली गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी (GMPL) में हुआ और मौके पर भीड़ जुटी है।
कोयला क्रशिंग ऑपरेशन के दौरान अचानक विस्फोट होने से दहशत फैल गई। इसके बाद खदान में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मौके से भाग गए, लेकिन पुलिस ने मौके पर आकर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही मलबे में दबे मजदूरों को रेस्कयू करके अस्पताल पहुंचाया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। धमाके की खबर सुनते ही पूरे इलाके लोग विस्फोटस्थल पर जुटे।
अधिकारी मौके से फरार, लोग भड़के
मृतकों के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। लोगों में हादसे के बाद आक्रोश फैल गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी बचाव अभियान चलाने की बजाय मौके से भाग गए। धमाके के बाद जुटे लोगों ने ही पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने के बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि धमाके में मारे गए मजदूर दिवाली-छठ के लिए घर जाने की तैयारी कर रहे थे।
एक मजदूर ने सुनाई आंखों देखी
बिहार के भदुरिया गांव निवासी मृत्युंजय बद्याकर ने हादसे की आंखोंदेखी मीडिया को बताई। उन्होंने बताया कि अचानक धमाका हुआ और जोरदार आवाज आई, जिसे सुनकर एक बार तो दिल दहल गया। मृत्युंजय ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने मजदूरों के क्षतविक्षत शव देखें। कई मजदूर दर्द से कराह रहे थे और बेहोश थे। एक बार तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन आनन फानन में उसने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया।