जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सीतामढ़ी श्री रामपथ गमन स्थल से लगी जमीन पर भूमाफियाओं की नजर : किया जा रहा कब्जा

IMG 20240826 WA0058

अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 में स्थित श्री राम पथ गमन स्थल जहां भगवान श्री राम को 14 वर्ष वनवास होने पर प्रभु श्री राम जी के चरण इस धाम पर पड़े थे । जिसकी महिमा अद्भुत अपार एवं अविश्वसनीय है । मंदिर में लगातार कई दशकों से पूजा के रूप में सेवा कर रहे पुजारी ने बताया कि मंदिर प्रांगण से लगी हुई जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है और यहां पर कब्जा किया जा रहा है। 

 

जानकारी अनुसार मंदिर के पुजारी ने बताया कि कनवाही गांव के तीरथ के द्वारा कब्जा किया जा रहा है अभी हाल में ही मंदिर की बाउंड्री एवं सड़क निर्माण कार्य होनी है इस प्रकार मंदिर प्रांगण में आने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और दर्शन करने के पश्चात वहां पर विश्राम एवं पैदल वर्किंग करते हैं जिसे हल के माध्यम से जोताई कर उसे काबिज किया जा रहा है मंदिर के पुजारी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मंदिर प्रांगण की समस्त जमीन क़ो शीघ्र जांच की जाए और अगर मंदिर प्रांगण के अंतर्गत उक्त जमीन आती है तो उस पर कार्रवाई भी की जाए जिससे आने वाले समय पर मंदिर की जमीन को कोई काबिज न कर पाए। ग्रामीणों ग्राम पंचायत में शिकायत दर्ज की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button