आरपीएफ ने ऑपरेशन जीवनरक्षा के तहत 19 यात्रियों को दिया जीवन दान. Railway Protection Force in West Central Railway
147 नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन व परिजनों के सुपुर्द किया
जबलपुर यशभारत।
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रियों रेलवे सम्पत्तियों की सुरक्षा के साथ साथ रेलवे क्षेत्र में अनाथ बच्चों को भी सहायता प्रदान करता है तथा उनके पुनर्स्थापना की भी व्यवस्था करता है। साथ ही तथा इतना ही नहीं भारतीय रेलवे की क्षमता एवं छवि को बनाने के लिए भारतीय रेलवे के अन्य विभागों की भी आवश्यकतानुसार सहायता करता है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। पमरे महाप्रबंधक के मार्गदर्शन प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं तीनों मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में रेल सुरक्षा बल के द्वारा अलग-अलग अभियान चलाकर यात्रियों की न केवल सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि अनेक मामलों में यात्रियों को जीवन दान भी दिया है। जिसमें ट्रेन से चढ़ते उतरते यात्रियों का गिरकर घायल हो जाना चलती ट्रेन में यात्रियों को हृदयाघात इत्यादि होना इसके लिए आरपीएफ द्वारा तत्काल ऐसे यात्रियों की मदद करते हुए उनको उचित उपचार की व्यवस्था कर सहायता मैं अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
यह किए सराहनीय कार्य
आरपीएफ ने वर्ष 2024 में (मई माह तक) रेल सुरक्षा बल के द्वारा किये गए सराहनीय कार्य किए ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ स्टाफ द्वारा 19 यात्रियों / व्यक्तियों की जान बचाई गई। इसी तरह से ऑपरेशन नारकोस के तहत 13 मामलों में 20 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके पास से 160.085 किलोग्राम डोडा चूरा कीमत रूपये12,19,000 /- एवं 205.489 किलोग्राम गांजा कीमत रूपये 17,41,400/- बरामदगी करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित जीआरपी / सिटी पुलिस को सुपुर्द किया गया।
इन मामलों में किया जीआरपी के सुपुर्द
आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत इन मामलों में कार्यवाही कर संबंधित जीआरपी को सुपुर्द किया गया । जिसमें आर्म्स एक्ट के 14 मामलों में 14 व्यक्तियों को पकड़ा गया 4 मामलें में 1,19,58,000/- रुपये नगद कैश के साथ 04 व्यक्ति को पकड़कर आयकर विभाग को सूचित कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया 1 व्यक्ति को सोने के आभूषणों कीमत 20,65,764 /- रुपये के साथ पकड़ा तथा 2 मामलों में 2 व्यक्तियों को चांदी के आभूषणों कीमत11,58,926 /- रुपये के साथ पकड़े 20 मामलों में 449.81 लीटर शराब कीमत 7,33,903 /- रूपये की शराब के साथ पकड़े गए। उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसी तरह से ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियों की सामान चोरी के 68 आरोपियों को पकड़कर 38,45,977/- रूपए की संपत्ति की बरामदगी करते हुए संबंधित जीआरपी को सुपुर्द किया गया जिससे 68 प्रकरणों को हल किया गया। वहीं अपने परिजनों से बिछड़े कुल 147 नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन या उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही आरपीएफ द्वारा 33 व्यक्तियों बुजुर्ग नागरिक महिलाओं, शारीरिक रूप से अक्षम और बीमार / पागल) को यात्रा के दौरान सहायता / सुविधाएं प्रदान (यानी व्हील चेयर, स्ट्रेचर, चिकित्सा सहायता, एम्बुलेंस, दवा और शिशु भोजन आदि) की गई है। इस तरह से आरपीएफ द्वारा 24 घंटे अपनी सेवा देने के लिए संकल्पित है।