Chief Minister Child Heart Treatment : 3 माह की बच्ची के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना बनी वरदानः मुंबई के अस्पताल में सफल सर्जरी
Chief Minister Child Heart Treatment : जबलपुर, यशभारत। पनागर सूरतलाई में रहने वाले काछी परिवार के घर में लाड़ली का जन्म हुआ, जन्म के दो माह तो खुशी से गुजर गए परंतु जब बच्ची 3 माह की हुई तो परिजनों को पता चला कि उसे हृदय रोग है। स्थानीय स्तर के डाॅक्टरों से इलाज कराया परंतु सभी ने बच्ची की सर्जरी करना बताया जिसमें काफी खर्चा होने की बात सामने आई। इसी बीच पीड़ित बच्ची के परिवार को पता चला कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से बेटी की सर्जरी हो सकती है। इसके बाद परिजनों ने बेटी को पहले मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुंबई अस्पताल भेजा गया जहां सफल सर्जरी हुई।
जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुभाष शुक्ला ने बताया कि कलेक्टर दीपक सक्सेना व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में बालिक शान्वी काछी पिता धर्मेन्द्र काछी, उम्र 03 माह निवासी म.नं. 92, ग्राम सूरतलाई, पोस्ट सूरतलाई तहसील पनागर, जिला जबलपुर जन्म से हृदय रोग से पीड़ित थी, जो कि मेडिकल कॉलेज जबलपुर में ईलाजरत् थी,24 जून को बच्ची की स्थिति क्रिटिकल संज्ञान में आते ही डॉ. प्रदीप जैन शिशु रोग विशषज्ञ मेडिकल कॉलेज जबलपुर द्वारा डॉ. संजय मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सुभाष शुक्ला जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुये बच्ची को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त नारायणा हृदयालय मुम्बई रैफर किया गया।
Chief Minister Child Heart Treatment : 25 जून को नारायणा हृदयालय मुम्बई में बच्ची को भर्ती कर जांच एवं उपचार प्रारंभ किया गया। बच्ची के उपचार हेतु 26 जून को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत राशि रू. 170000 (एक लाख सत्तर हजार मात्र) स्वीकृति नारायणा हृदयालय मुम्बई को प्रदान की गई। 27 जून को नारायणा हृदयालय मुम्बई में बच्ची की सफल सर्जरी की जाकर नया जीवन प्रदान किया गया। वर्तमान में बच्ची पूर्णतः स्वस्थ है। सफल सर्जरी के बाद बच्चे के परिवार ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा समस्त आर.बी.एस.के टीम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेडिकल अस्पताल के नेशनल हेल्प लाइन हैड सौरभ चैबे का आभार माना।