9 वर्ष से फरार था स्थायी वारंटी, पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा : लकड़ी टाल में कर रहा था काम
मंडला । वर्ष 2015 से अपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को थाना टिकरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बतया गया कि न्यायालय में चल रहे अपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे स्थायी वारंटियों के विरूद्ध मंडला पुलिस कार्रवाई कर रही है।
इसी के अंतर्गत टिकरिया थाना पुलिस ने विगत नौ वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार में सफलता मिली है। जानकारी अनुसार थाना टिकरिया में दर्ज मामले में फरार स्थाई वारंटी आरोपी ओम प्रकाश वंशकार पिता लक्ष्मण वंशकार निवासी बरगी जबलपुर का न्यायालय निवास में अलग-अलग प्रकरण के तहत स्थाई वारंट में दो अलग अलग न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। थाना प्रभारी टिकरिया निरीक्षक गोपाल घासले द्वारा वारंटी की पतासाजी के लिए गठित टीम की गई। मुखबिर से वारंटी सूचना मिली।
मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना टिकरिया पुलिस टीम द्वारा बरगी नगर जबलपुर में लकड़ी टाल में काम करने का पता चलने पर दबीश देकर पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश से अवगत कराकर विधिवत दो स्थाई वारंट में गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय निवास में पेश किया गया। स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी टिकरिया के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह ताराम, आरक्षक कैलाश उपाध्याय, आरक्षक आशुतोष उपाध्याय, आरक्षक अमित सुरखिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।