3 वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाले को मृत्युदंड की मांग : मरार माली समाज ने रैली निकालकर राज्यपाल के नाम पुलिसअधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सिवनी यश भारत:-जिले के मरार माली समाज के लोग आज जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए और बालाघाट में 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने वाले लियाकत अली को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए लिए रैली निकाली। और राज्यपाल के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा है। मरार माली समाज के प्रदेश महामंत्री गजानंद पंचेश्वर ने बताया कि
बालाघाट जिला के पुलिस थाना कोतवाली अंतर्गत वार्ड नं. 7 मरारी मोहल्ला, बैहर चौकी, बालाघाट निवासी एक मरार माली समाज की एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ वहीं के निवासी लियाकत अली नामक व्यक्ति ने अश्लील हरकतें की है। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली बालाघाट में अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। अपराधी के विरुद्ध परिवार की शिकायत पर पुलिस ने लोकल शिकायत रजिस्टर क्र. LC/1797/24 दि. 21.12.24 में इंद्राज धारा 65 (2), 68(a) बीएनएस, 3/4,5 (m)/6 पक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस हैवानियत भरे कृत्य से मरार माली समाज ही नहीं अपितु सर्व समाज आहात, भयभीत और रोष में हैं। इसलिए मानव समाज के अक्षम्य अपराधी लियाकत अली के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते मृत्यु दंड जैसी सजा दिये जाने मांग करते है। साथ ही आरोपी के मकान तोड़ने की मांग भी की है। ताकि सभ्य मानव समाज में ऐसी वीभत्स घटना की। पुनरावृत्ति कदापि ना हो। पुलिस पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने आवेदन को राज्यपाल तक शीघ्र पहुंचने की बात कही है।