भोपालमध्य प्रदेश

24 लाख के आभूषणों की लूट का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा :2 आरोपियों सहित आभूषण जप्त

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले की कुरई पुलिस ने 24 लाख के आभूषणों की लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे सोने चांदी के बरामद किए हैं।और एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता लेकर बताया की नारायण सोनी पिता गणेश सोनी उम्र 23 साल निवासी ग्राम खवासा ने थाना कुरई में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी ग्राम कुरई बाजार चौक में सौरभ ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। 30 मार्च जेवरातों से भरा बैग कंधे में टांग कर अपने घर खवासा के लिये रवाना हुआ था। शाम करीबन 7 बजे जैसे ही रिद्धी टेक तिराहा (एन.एच.44 सिवनी से नागपुर रोड) के आगे पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार पीछे से आकर टक्कर मार दी और आगे जाकर खड़ी हो गई। जिससे प्रार्थी का संतुलन बिगड़ने से मोटर साईकल सहित सडक पर गिर गया इसी दरम्यान एक मोटर सायकल पर सवार दो व्यक्ति आये और उससे मारपीट कर सोने चांदी के जेवरातों से भरा बैग छीन ले गए। बैग छीनने वाले व्यक्ति का चेहरा पहचानने की बात बताई।बैग में सोने के डबल कुंदा पेंडल,सिंगल कुदां पेंडल,झाला,चेन टाप्स,अंगूठी,पत्ती,दाने,झूमके,लेडिज अंगूठी,कैसी लटकन,हाय चैन एवं चांदी की पायल,हाफ कर्दन,अंगूठी,लेडिज अंगूठी,बुडवे,बिछियां,झालर पायल,फेसी पायल,लाकेट,चांदीछन्नी,बच्चो के कडे कुल जुमला किमती 24,00,000 रूपये के गहने जिसे आरोपी लूटकर ले गये है। रिपोर्ट पर थाना कुरई में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 

जहां अंधरगांव के संजीत सोनी उसके भाई संदीप सोनी से पूछताछ करने पर आरोपी संदीप सोनी एवं संजीत सोनी ने कबूल जुर्म कबूल किया। और बताया कि मामा विकास सोनी के साथ मिलकर सौरभज्वेलर्स वाले नारायण सोनी निवासी खवासा को लूटने की योजना बनाये थे। घटना कारित करने के बाद संदीप सोनी ने कार रिड्डी के विवेक राठौर के घर के बाजू में छिपा दिया था एवं संजीत सोनी विकास सोनी सोने चांदी से भरे बैग को लेकर मोटर सायकल से अपनी हरदुली जिला भण्डारा महाराष्ट्र में स्थित संजीत की सोने चांदी की दुकान में ले जाकर छिपा कर रख दिये थे।

 

इस कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. बरघाट ललित गठरे,थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक कुपाल शाह तेकाम,थाना प्रभारी अरी आशीष खोब्रागडे,सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र जायसवाल (सायबर सेल),अजय सिंह परिहार,प्रधान आरक्षक सत्य कुमार इनवाती, आरक्षक बालचंद नगरधने,अविनाश पाण्डेय, यशपाल उइके,अजय बघेल, प्रकाश जंगेला शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button