188 केंद्रों में हो रहा वैक्सीनेशन: लोगों में दिख रहा उत्साह
आॅफ लाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान भेजी जा रही ओटीपी
जबलपुर। गुरुवार 1 जुलाई को 188 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है। इस बार वैक्सीनेशन में गड़बड़ी रोकने नई पहल की गई है। अब आॅफलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जा रही है। उसे बताने के बाद ही वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में एक सेंटर पर को-वैक्सीन का सेकेंड डोज लग रहा है। शेष सभी सेंटर्स पर कोवीशील्ड के दोनों डोज लगाए जा रहे हैं।
नई व्यवस्था में मौके पर पंजीयन के दौरान आधार नंबर से संबंधित व्यक्ति की जानकारी कोविन पोर्टल पर दर्ज की जा रही है। उसके बाद ओटीपी संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर आता है। इस ओटीपी के बताने पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। बिना टीका लगाए कुछ लोगों के पास वैक्सीनेटेड मैसेज आने के बाद ये निर्णय लिया गया है। आशंका है कि कुछ स्थानों पर लक्ष्य दिखाने के लिए पंजीयन में फजीर्वाड़ा हुआ है।
शहर में एक जगह कोवैक्सीन की सेकेंड डोज लग रही
जिले में कुल 188 केंद्र बने हैं। इसमें 123 शहरी में तो 65 ग्रामीण क्षेत्रों में बने हैं। इसमें 118 सेंटर्स पर 18 प्लस से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लग रही है। वहीं शेष पर 45 प्लस वालों को वैक्सीन लग रही है। शहर में मनमोहन नगर स्थित सरस्वती स्कूल में को-वैक्सीन का एक मात्र सेंटर बनाया गया है। यहां सिर्फ सेकेंड डोज लग रही है। जिले को एक दिन पहले ही 40 हजार डोज मिले हैं। 20-20 हजार डोज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है।
विदेश जाने वालों को प्राथमिकता, 28वें दिन दूसरा डोज भी
विदेश जाने वालों के लिए वैक्सीनेशन की अनिवार्यता को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। हर सेंटर्स पर विदेश जाने वालों की अलग कतार लगवाई जा रही है। उन्हें वैक्सीनेशन में पहला अवसर दिया जा रहा है। ऐसा अवसर विदेश में पढ़ाई, नौकरी और खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को ही दिया जा रहा है। विदेश जाने वालों को कोवीशील्ड का टीका लगाया जा रहा है। दूसरी डोज भी 28वें दिन लगेगी। सामान्य लोगों को दूसरी डोज 84 दिन बाद ही लगेगी।