6 माह से फरार आरोपी राजा कबाडी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : समाजसेवी का चोला ओढ़कर कर रहा था कबाड़ का काम
![6 माह से फरार आरोपी राजा कबाडी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : समाजसेवी का चोला ओढ़कर कर रहा था कबाड़ का काम 1 Screenshot 2025 01 29 22 58 36 945 com.whatsapp](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-29-22-58-36-945_com.whatsapp-780x470.jpg)
शहडोल । जिले में विगत एक वर्ष से थाना खैरहा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों (जंगल क्षेत्र) के चालू बिजली लाईन (तार) 11000 के.व्ही. को अज्ञात चोरों के द्वारा चालू लाईन को काटकर तार चोरी करने के शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा था।
पुलिस द्वारा उक्त चौरी के संबंध में तकनीकी सहायता लेकर अनुसंधान किया गया। जिसमें अनुसंधान दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर साक्ष्य एकत्रित किये गये। जिसमें यह पाया गया कि ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर के नीरज बैगा, फुंदेलाल बैगा, लल्ला बैगा, दीपक बैगा, संजू बैगा, अनिल बैगा, गुरू बैगा, सुबेलाल बैगा एवं बंगवार कालोनी का दीपक कुमार चक्रवैस आदि लौग संगठित होकर घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जो उपरोक्त आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त आटो लोडर, मोटर सायकल, नावलौन का रस्सा, गड़ासा, चाकू, लकडी के दो गुटखा, चोरी गई बिजली के तार आदि बरामद कर कुल 4 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने नायलोन की रस्सा जिसमें कपड़ा लपेट कर एक भाग से दूसरे भाग रस्सा को फेंककर सभी फेस के तार को एक साथ खींचकर शार्ट शर्किट हो जाने के बाद कटर एवं चाकू, गड़ासा से लकड़ी की गुटखा में तार को रखकर काटकर तार को बंडल बनाकर आटो के माध्यम से चोरी कर राजा कबाडी निवासी अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं लाला ताम्रकार निवासी बुढ़ार थाना बुढ़ार जिला शहडोल को बिक्री करने की बताया।
गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा पूछताछ में थाना सिंहपुर, बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई, केशवाही आदि थानों के विभिन्न क्षेत्रों में तार को छील काटकर चोरी करने की बात स्वीकार किये है। इसके अतिरिक्त थाना पाली जिला उमरिया में घुनघुटी, मुंदरिया में नई रेल्वे लाईन की बंद लाईन के तार को अपने साथियों के साथ मिलकर काटकर चौरी करने की बात स्वीकार किये थे।
मामले के अन्य आरोपी राजकुमार उर्फ लाला ताम्रकार निवासी बनियान टोला बुढ़ार , लल्ला बैगा पिता छोटेलाल बैगा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर (म.प्र.), दीपक बैगा उर्फ तोतरा पिता छोटू बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर (म.प्र.), फुंदे लाल बैगा पिता सहाइया बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर (म.प्र.) लगातार फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल, तार को गलाने में उपयोग किए जाने वाले चीनी मिट्टी का घरिया, हाथ पंखा, लोहे की कर्चुला, सांचा, एवं नगदी रकम 2500 जप्त किया गया एवं जेल भेज दिया गया है।
आईटीआई प्रशिक्षित है आरोपी
फुंदे लाल बैगा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर जिला अनूपपुर से मशीनिस्ट ट्रेड से तथा आरोपी लल्ला बैगा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनिवारी जिला अनूपपुर से वेल्डर ट्रेड से पढ़ाई किये है।
इसी तारतम्य में लंबे समय से फरार आरोपी गुलाम हुसैन उर्फ राजा कबाड़ी पिता स्वर्गीय जुल्फकार उम्र 49 साल निवासी बस स्टैंड के पास अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर को आज गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी धनपुरी अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में फरार आरोपियो की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह, सउनि रामकरन सिंह, प्रआर० राम नाथ बांधव, पवन कुमार शुक्ला एवं आर० सतीश कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।