जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बाइक चोर गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार,लगभग दो दर्जन मोटरसाईकल जप्त

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

सिवनी यश भारत:-जिले की कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 2 दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल जप्त की है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने दोपहर में प्रेसवार्ता लेकर मोटरसाइकिल चोरियों का खुलासा किया है। एसपी ने बताया की काफी दिनो से थाना कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए संदेहियो पर निगाह रखी जा रही थी। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए वाहन चोरी के दो गिरोहो का पर्दाफाश कर 22 दो पहिया वाहन कीमत करीबन 18 लाख रुपये जप्त की गई हैं।

इन स्थानों से की मोटरसाइकिल चोरी:-

सिवनी के थोक सब्जी मंडी शुक्रवारी नेहरू रोड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य अलग अलग स्थानो से वाहन की चोरिया हुई थी। जिसके बाद गठित टीम के द्वारा चौकी हिवरखेडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदनगांव से आरोपी रंजीत वर्मा को अपराध कमांक 569/24 धारा 303 (2) बीएनएस अंतर्गत चोरी गये वाहन एमपी 28 एमटी 6278 को चलाते मिलने पर रोककर पूछताछ की गई।जो पूर्व से धारा 376 ताहि का दोषसिद्ध आरोपी रंजीत वर्मा निवासी सिरेगांव जिला छिंदवाडा के द्वारा सजा के दौरान पैरोल पर छूटकर आकर उक्त दोनो मोटरसाईकिलो को अपने सह आरोपी दीपक वर्मा के साथ चोरी करना पाया गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा आरोपी रंजीत के पूर्व की पैरोल अवधि के दौरान भी जिला सिवनी छिंदवाडा व पांडूर्ना से थाना कोतवाली के उक्त दोनो मोटरसाईकलो के साथ कुल 8 मोटरसाईकलो को चोरी करना स्वीकार किया गया है। शेष 6 मोटरसाईकलो को धारा 35 (1-5) बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएस के अंतर्गत जप्त किया गया।

इसी तरह पूर्व मे थाना कोतवाली अंतर्गत मोटरसाईकल चोरियो का खुलासा किया गया था जिसमें दो नाबालिग विधि उल्लघन कारी बालको द्वारा मोटरसाईकल चोरी की घटनाएँ कारित की गई थी। जिनके विरूद्ध प्रकरण विचाराधीन है। जिसमे एक नाबालिग बालक के द्वारा पुनः एक अन्य नाबालिग बालक के साथ थाना कोतवाली अंतर्गत दिन 2 जनवरी को रेल्वे स्टेशन के सामने से चोरी हुई स्कूटी क्रमांक एमपी 28 एसडी 9942 अपने आधिपत्य मे रखी पाई गई। पूछताछ करने पर इनके द्वारा नैनपुर, छिंदवाडा, नरसिंहपुर एवं नागपुर से कुल 14 वाहन चोरी करना स्वीकार किये है। एक नाबालिग बालक के मकान की छेडी से 4 वाहन एवं दूसरे के घर के पीछे रेल्वे पटरी के पास से 10 वाहन जप्त किये गये है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक राहुल काकोडिया,प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, मनोज पाल तिलक धुर्वे, आरक्षक विक्रम देखमुख,अजेन्द्र पाल, रूपेश हिंगवे,प्रतीक बघेल, सिद्धार्थ दुबे,रत्नेश कुशवाहा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button