हॉस्टल में रहने वाली नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करने वाली कक्षा आठवीं की नाबालिग छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला सरई थाने के गोडबहरा आदिवासी बालिका छात्रावास का है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सिंगरौली के सरई थाने के गोडबहरा आदिवासी बालिका छात्रावास की एक 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। छात्रा को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और छात्रा से पूछताछ कर रही है, ताकि इस घटना के कारणों और इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।देवसर एसडीओपी राहुल कुमार सैयाम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय अस्पताल सरई से सूचना मिली कि एक नाबालिग बालिका गर्भवती होकर प्रसव के लिए पहुंची हुई है। जिस पर तत्काल महिला अधिकारियों के द्वारा जांच कराई गई। इस दौरान पता चला कि 9 माह पहले नाबालिग बालिका के साथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म किया गया था, जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई थी। पुलिस थाना सरई में अपराध दर्ज किया गया है। वहीं अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।