हेल्थ इंडिकेटर मे जबलपुर राज्य मे प्रथम
जबलपुर । कार्यक्रम प्रबंधक विजय पांडे द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा स्वास्थ्य विभाग के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की मासिक समीक्षा 8 हेल्थ इंडिकेटर मैं मिले अंक के आधार पर जबलपुर जिले को माह Feb की रैंकिंग के अनुसार राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । गर्भवती महिला का प्रथम त्रैमास में स्वास्थ्य विभाग में पंजीयन किया जाना, दूसरा हेल्थ इंडिकेटर है पंजीकृत गर्भवती महिला की चारों ANC जांच पूर्ण होना, गर्भवती महिला में रक्त की कमी को पहचानना एवं उसका प्रबंधन करना, गंभीर रूप से रक्त अल्पता की स्थिति में ब्लड ट्रांसफ्यूजन की व्यवस्था एवं प्रबंधन करना, गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप की पहचान करना एवं उनका प्रबंधन करना, गर्भवती महिला को प्रसव के पश्चात जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत आर्थिक लाभ दिया जाना शामिल है इन हेल्थ इंडिकेटर के आधार पर जिले की रैंकिंग तय की जाती है. विगत माह राज्य स्तर पर जबलपुर की रैंकिंग प्रथम थी जो वर्तमान में भी प्रथम स्थान पर है