जबलपुरमध्य प्रदेश

हिस्ट्रीशीटर बबलू पंडा की हत्या: पहले गोली मारी फिर धारदार हथियार से काट दिया गला

पैसों के लेन-देन पर उदयपुर के ढाबा में हुआ विवाद

जबलपुर, यशभारत।  हिस्ट्रीशीटर बबलू पंडा की मंडला के उदयपुर के एक ढाबा में हत्या कर दी गई। इस घटना को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया है। पहले बबलू पंडा को गोली मारी गई जिसके बाद धारदार हथियार से गला काट दिया गया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर बीजाडांडी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंच गया है। घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि बबूल पंडा का जबलपुर का कुख्यात अपराधी है उसके ऊपर दास्ता पत्नी और अपने दोस्त की हत्या करने करने सहित लूटपाट फिरौती की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था। बबलू पंडा के आतंक को देखकर जबलपुर पुलिस को गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित करना पड़ा था।

IMG 20210813 WA0000

बीजाडांडी थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर के दशमेश ढाबा में एक व्यक्ति की हत्या करने की खबर लगी थी। मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि मृतक जबलपुर जिले का कुख्यात बदमाश बबलू पंडा था। बदमाश और उसके कुछ साथियों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद एक युवक ने बबलू पंडा पर गोली चला दी जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया। बेहोशी की हालात में बबूल पंडा ने उठने की कोशिश की तो युवकों ने धारदार हथियार से गले पर कई वार कर दिए जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

एक आरोपी को हाथ में गंभीर चोट*

*मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपूत ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बबलू पंडा की हत्या का कारण अवैध संबंध और पैसों का लेनदेन सामने आया । घटना में एक आरोपी के हाथ में गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि हत्याकांड में तत्काल में जो बात सामने आई है उसके साथ साथ अन्य बिन्दुओ पर जांच की जा रही है।*

 

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button