हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर सकल हिन्दू समाज ने किया सर्व धर्म आराधना सभा का आयोजन : गजानन टेकरी से दूर दूर तक गूंजी सामाजिक एकता की धुन

दमोह।सकल हिन्दू समाज जिला दमोह एवं समस्त सामाजिक संगठनों के सहयोग से हिन्दू नववर्ष के आरंभ होने की पूर्व संध्या पर गजानन टेकरी संतोषी माता पहाड़ी पर सर्व प्रथम सकल हिन्दू समाज के संरक्षक दमोह नगर पुरोहित पंडित चंद्र गोपाल पौराणिक जी के मार्गदर्शन में समस्त सामाजिक संगठनों के मुखियाओं के साथ 51 फुट की ऊंचाई पर धर्म ध्वजा चढ़ाई गई। वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 हिन्दू नववर्ष पर सर्व धर्म आराधना सभी का आयोजन किया गया।
जहां पर सर्व प्रथम सिंधी समाज जिला दमोह के द्वारा भगवान झूलेलाल चालीसा का पाठ, सिख समाज जिला दमोह के द्वारा अरदास पाठ, जैन समाज जिला दमोह के द्वारा संगीतमय भक्तांबर पाठ और हिन्दू समाज के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान गजानन टेकरी से सामाजिक समरसता की धुन गूंजती रही। सभी समाजों के महिला और पुरूषों के साथ छोटे छोटे बच्चों की भी विशेष रूप से मौजूदगी रही। तो शहर में इस तरह का यह पहला आयोजन था जो शहर में खासा चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के समस्त पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुखो की मौजूदगी रही।