जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

स्वच्छता पखवाड़ा को दिखा रहे ज़िम्मेदार अधिकारी ठेंगा : कचरे के ढेेरों से सज रहा शहर

यश भारत शहपुरा। डिंडोरी जिला के शहपुरा में समस्याओं से नगर ग्रसित है जहां देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है वही शहपुर नगर परिषद में जगह-जगह कचरो का अंबार लगा हुआ है ।वहीं भाजपा के जनप्रतिनिधि हाथ में झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश जिले में  दे रहे हैं  लेकिन  नगर शहपुरा में स्वच्छता के नाम में सिर्फ कागज में कार्य किया जा रहा है ।

वही स्वच्छता के नाम पर भारी भरकम राशि खर्च की जाती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों अधिकारियों को कोई परवाह नहीं ।  जिसके चलते रहवासी परेशान है तो वहीं महामारी की आशंका भी है।

 इनका कहना है….. 

नगर को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है लेकिन उमरिया रोड तिराहे मानिकपुर रोड में खुले में शौच के लिए लोग बैठते हैं लेकिन इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

 सुकरू लाल शहपुरा

नगर में स्वच्छता एवं नल की  बदहाली है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को कई बार शिकायत की है इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इसका ताजा उदाहरण उमरिया रोड से तहसील तक रोड की वास्तविकता स्थिति  हैं और गंदगी का अंबार लगा हुआ है जबकि वहां से प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है।

 पंचम सिंह मार्को ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button