जबलपुरमध्य प्रदेश
सागर लोकायुक्त की कार्यवाही : 15 हजार की रिश्वत लेते सहकारिता विभाग में पदस्थ अधिकारी गिरफ्तार

दमोह lदमोह में आज फिर हुई सागर लोकायुक्त की कार्यवाही बता दें कि आरोपी रमेश प्रसाद कोरी अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता विभाग दमोह में पदस्थ थे जिन्होंने आवेदक जीवन लाल पटेल प्रभारी समिति प्रबंधक सहकारी समिति खिरिया मड़ला जिला दमोह से सहकारी समिति खिरिया मड़ला में ऑडिट करने और उसमें कोई आपत्ति नहीं निकालने के एवज में 15000रुपये रिश्वत की मांग की थीl
जिसे आज सागर लोकायुक्त टीम ने कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता जिला दमोह में 15000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा हम बता दें कि दमोह जिले एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है ,,इस कार्यवाही मे लोकायुक्त सागर से
*ट्रैपकर्ता* :- निरीक्षक के पी एस बैन
*ट्रेप दल सदस्य* – , उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, आरक्षक आशुतोष व्यास, अरविंद नायक, विक्रम सिंह, संतोष गोस्वामी, गोल्डी पासी एवं दो स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल रहेl