सहारा वाले 4 साल से तारीख पर तारीख दे रहे: 18 माह तक पैसा जमा किए आज तक नहीं मिला
ईओडब्लयू ऑफिस पहुंचकर महिला ने की शिकायत
जबलपुर, यशभारत। सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत की गई है। पीडि़त महिला ने कहा कि 18 माह तक उसने सहारा में पैसा जमा किया अब उसे पैसों की जरूरत है परंतु कंपनी के लोग पैसा देने की वजाए तारीख पर तारीख दे रहे हैं।
हनुमानताल खेरमंाई निवासी जहीना बी ने ईओडब्ल्यू एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि सहारा इंडिया कंपनी में उसने 18 माह तक करीब 4 लाख रूपए जमा किए। कंपनी के अधिकारियों ने कहा था कि 4 साल में उसे 5 लाख रूपए मिलेंगे। 5 साल पूरे होने के बाद जब वह कंपनी के कार्यालय पैसे लेने पहुंची तो वहां के अधिकारी 3 साल से भटका रहे हैं। हर बार कार्यालय जाने पर नई तारीख दी जा रही है।
2012 में पैसा जमा किया था
रामनारायण परोहा ने बताया कि वह सहारा से 10 साल से जुड़े हैं जिनका पैसा जमा किया था उनको आज तक पैसा नहीं मिला है। कलेक्टर-एसपी को अनेक बार शिकायत सौंपी गई लेकिन सहारा वाले सिर्फ आशवासन देते हैं कि इस तारीख को पैसा मिल जाएगा लेकिन आज तक पैसे नहीं मिले।
2017 से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है
प्रवीण कुमार निगम कैमोर निवासी ने बताया कि सहारा इंडिया में १२ साल पहले पैसे जमा किए थे। पिता की देहांत के समय से पैसा मंाग रहा हूं परंतु आज तक पैसे नहीं मिले। पूरे कैमोर में ४५० से ज्यादा लोग है जिन्होंने पैसा जमा किया था किसी को पैसा नहीं मिला है।