सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने निगमायुक्त ने दिखाई सख्ती 2 वार्ड सुपरवाईजरों को कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने नोटिस जारी
शहर की सफाई व्यवस्था में कोताही बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जायेगी
संभाग क्रमांक 13 के सी.एस.आई. का 10 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने तथा व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाने निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उनके द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को सुन्दर बनाने हेतु पूरी टीम को मैदानी कार्यो में लगाया गया है, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो। इसके लिए निगमायुक्त स्वयं भी निरीक्षण किया जा रहा है। आज निगमायुक्त श्री वशिष्ठ के द्वारा संभाग क्रमांक 11 सिविल लाइन एवं 13 मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले वार्डो का निरीक्षण किया गया और साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली गयी। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से भी चर्चा की और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने देखा कि संभाग क्रमांक 11 एवं 13 के कुछ क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था संतोष जनक नहीं है, जिसके कारण सुपरवाईजर विजय बैगा और रमन्ना को निलंबित करने नाटिस जारी किया गया। इसके साथ ही संभाग क्रमांक 13 के प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक वैभव तिवारी को 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गए।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सफाई व्यवस्था के लिए सख्ती दिखाई और पूरी टीम को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था में कोई भी अधिकारी यहॉं तक की जोन के प्रभारी अधिकारी भी कोताही न बरतें। प्रतिदिन 2 से 3 घंटे अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखें। दोबारा निरीक्षण के दौरान यदि कहीं गंदगी दिखाई दी तो जोन के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ संभागीय अधिकारी, संभागीय यंत्री, के साथ साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। निगमायुक्त ने स्पष्ट रूप से उपरोक्त अधिकारियों को आज निरीक्षण के दौरान हिदात दी है। निरीक्षण के समय निगमायुक्त के साथ संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
सर्वेक्षण के समय ही नहीं सभी दिनों में सफाई व्यवस्था उत्तम रखने हमारी जिम्मेदारी – निगमायुक्त
जबलपुर। निगमायुक्त के द्वारा सुबह निरीक्षण के उपरांत शाम को मानस भवन में स्वच्छता टीम के सभी सदस्यों के साथ सफाई कार्यो के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में टीम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में निगमायुक्त के द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नियमित रूप से प्रतिदिन कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी को हिदायत देते हुए कहा कि सफाई का कार्य सर्वेक्षण के समय ही नहीं बल्की सभी दिनों में और बेहतर तरीके से करना शहर में सफाई रखना हमारी जिम्मेदारी है। निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने स्पष्ट शब्दों में उपस्थित सभी अधिकारियों को से कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बख्सा नहीं जायेगा। इसलिए उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि सफाई सभी लोग अपनी आदत में डालें और निरंतर रूप से इस व्यवस्था पर निगरानी रखें। उन्होंने बताया कि अभी सर्वेक्षण की टीम गई है और स्टार रेटिंग की टीम आने वाली है। इस दृष्टिकोण से भी सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है।
बैठक में उन्होंने सभी से यह भी कहा कि सभी लोग मुश्तैदी के साथ अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन भ्रमण करें और स्टार रेटिंग के निर्धारित एक-एक मापदण्डों पर निगरानी रखते हुए कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी कर्मचारी सी.टी., पी.टी. का भी सूक्ष्म तरीके से निरीक्षण करेगें और सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का भी नियमित रूप से साफ सफाई कराएगें। निगमायुक्त ने अन्य निर्धारित मानकों पर भी फोकस कर काम करने के निर्देश दिये। बैठक में स्वच्छता टीम के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।