सदर में करंट से बॉडी बिल्डर की मौत : पोल के नीचे से कर रहा था सड़क पार, घटना स्थल पर ही तोड़ दिया दम
जबलपुर। कैंट थाना अंतर्गत मॉडल हाई स्कूल के सामने नर्मदा रोड पर देर रात एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी । युवक घर से खाना खाकर टहलने निकाला था, तभी पोल से निकले बिजली के तार से युवक को बिजली के जोरदार झटके लगे और इसके पहले कोई कुछ समझ पाता, युवक घटना स्थल में ही बेहोश हो चुका था, जिसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। युवक पेशे से एक ज्वैलरी शॉप में काम करता था और बॉडी बिल्डर था। जो मिस्टर जबलपुर प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुका था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
कैंट पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक स्वामी पिता प्रकाश स्वामी उम्र 25 वर्ष विवेकानंद स्कूल के सामने सदर का निवासी था और अलंकार ज्वैलरी शॉप सदर में नौकरी करता था। कार्तिक में रात में खाना खाया और रोड पर टहलने के लिए निकाला था । कार्तिक ने जैसे ही रोड क्रॉस की, वहां पोल से निकले एक बिजली के तार से युवक टकरा गया और बिजली के तेज झटके लगने के बाद बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने जब युवक का परीक्षण किया तो उसकी सांसे थम चुकी थीं।
बॉडी बिल्डिंग का था शौक
जानकारी अनुसार कार्तिक स्वामी अपने घर का एकलौता चिराग था। उसकी दो बहने है और वह बॉडी बिल्डिंग का शौक रखता था। इतना ही नहीं कार्तिक मिस्टर जबलपुर प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुका था और पिछले सात सालों से इस फील्ड में भाग्य आजमा रहा था। लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था।
अब वह लौटकर नहीं आएगा….
घटना के बाद जैसे ही परिजनों को उनके लाडले का शव सौंपा गया, उनकी चीखे निकल गयीं। जिन्हें अन्य लोगों ने और पुलिस ने बमुश्किल सम्हाला। परिजन बार-बार एक ही बात कह रहे थे कि अब वह लौटकर नहंी आएगा।
बिजली विभाग की घोर लापरवाही
्रबारिश के मौसम में हर साल करंट लगने की घटनाओं में मासूम मौत के निवाले बल रहे है, तो वहीं बिजली विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगती। यदि समय रहते विभाग कार्यशैली में परिवर्तन कर, उचित कदम उठाता तो शायद आज कार्तिक सकुशल होता।