SPMCHP231-2 Image
देश

शानदार मॉडल्स बनाकर नन्हें वैज्ञानिकों ने किया अचंभित, फर्स्ट स्टेप विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

कटनी, यशभारत। फर्स्ट स्टेप विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्पेस टेक्नोलॉजी, आर्ट एंड क्राफ्ट, लाइफ साइंस, फिजिकल साइंस, एनवायरनमेंटल साइंस समेत अन्य विषयों पर एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में पहुंचे अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की वैज्ञानिक अभिरुचि और उनकी लगन की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यशभारत के ग्रुप एडिटर आशीष सोनी मौजूद रहे। विशिष्ठ अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष धन्य कुमार गांधी तथा सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य पुरुषोत्तम माली की उपस्थिति रही। स्कूल बैंड की धुन पर अतिथियों की अगवानी के बाद अतिथियों ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय के निदेशक अनिल लालवानी, प्राचार्य नीतू लालवानी, उपप्राचार्य कंचन लालवानी ने पौधे भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। मंच पर विद्यालय की प्रशासक श्रीमती सरोज मिश्रा की भी मौजूदगी रही। अतिथियों ने बच्चों के वर्किंग और नॉनवर्किंग मॉडल्स का अवलोकन किया और बच्चों के कौशल की प्रशंसा की।

बच्चों ने अपने मॉडल्स के बारे में विस्तार से सारी जानकारी दी तथा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। होनहार छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक खोजों को लेकर अभिभावकों की जिज्ञासाओं का पूरी तत्परता से समाधान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आशीष सोनी ने अपने उद्बोधन में फर्स्ट स्टेप विद्यालय के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे अनुसंधान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के जरिए बहुत आगे बढ़कर स्कूल और अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उनमें सच्ची लगन हो तो इसरो और नासा तक जाने से भी उन्हें कोई रोक नहीं सकता। स्कूल स्टाफ ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। प्रदर्शनी का बेहतर और व्यवस्थित संचालन प्रशासक सरोज मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। बच्चों में नक्षत्र नायक, मोहित, आदित्य, आरूष, अनवी, मायरा, विश्वी, शुभांशी, यश, आदविक, आकर्ष, अनंत, संचिता, यशिका, मुदित, श्रीभव, स्वास्तिक, रिद्धी, राशि, भव्या, शिविका, शानवी, पर्व, आयुष, अरिंदम, नैतिक, कृष्णा समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे। विज्ञान प्रभारी स्वाती जैन का प्रदर्शनी में विशेष योगदान रहा। विद्यालय के सुपरवाइजर नेहा खत्री व रश्मि पांडे ने सहयोग दिया।Screenshot 20250127 184846 WhatsApp2

Screenshot 20250128 163617 WhatsApp2 Screenshot 20250127 184857 WhatsApp2 Screenshot 20250128 163110 Drive2 Screenshot 20250128 163623 WhatsApp2 Screenshot 20250127 184948 WhatsApp2 Screenshot 20250127 184822 WhatsApp2

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image