शहपुरा में लाखों की सागौन जब्त , आरोपी ने घर में छिपाई थीं 12 सिल्लियां
जबलपुर, यशभारत। वन विभाग शाहपुरा ने एक आरोपी के घर में दबिश देकर, बड़ी मात्रा में सागौन जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी अनुसार विभाग को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथरिया में अवैध रूप से जंगल से काटकर सागौन के ल_े लाये गये हैं सूचना की पुष्टी हेतु तत्काल रेंजर शर्मा द्वारा शाहपुरा वन विभाग के स्टाफ़ राजेन्द्र गऱेवाल , कमल सिंह वन परिषेत्र सहायक द्वय , उत्कर्ष मिश्रा वन रक्षक भैरोघाट को ज्ञात हुये स्थल पर भेजा व पुष्टि होने पर अविलम्ब स्वत: दल-बल सहित ग्राम में शेख़ इस्माइल आत्मज पीर मोहम्मद के निवास पहुँचकर विधी संगत कार्यवाही कर उपर्युक्त अभियुक्त को जो भागने का प्रयास कर रहा था उसे घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया व उसके आधिपत्य से अपने घर में व परिसर में खड़े वाहन टाटा योद्धा पिक अप में छिपाई गई सागौन की लकड़ी के 12 ल_े बरामद कर जप्त किये गये । आरोपी अभियुक्त ने वन विभाग की सक्रियता का ज्ञान होते ही अपनी उपस्तिथी छिपाने हेतु फऱार होने का असफल प्रयास किया था । वन विभाग ने घटना स्थल की कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त शेख़ इस्माइल के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 26( 1 ) , 26( 2 ) मप्र वन अधि की धारा 41 (3), 20( 1,2,3,4 ) ,22 मप्र व्यापार विनिमय अधि. की धारा 15(1), 16 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीकृत कर लिया है । बरामद की गई सागौन लगभग 2 घन मीटर है व इसकी क़ीमत लगभग 02 लाख रूपये है । वन विभाग की इस कार्यवाही में रेंज के समस्त स्टाफ़ का का विशेष योगदान रहा । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रेंजर शाहपुरा अपूर्व प्रखर शर्मा व उनके स्टाफ़ की इस सक्रियता की प्रशंसा की है । प्रकरण के अनुसंधान में घर एवम् वाहन सम्बन्धी प्रपत्र व अन्य आरोपियों की सनलिपत्ता का पता लगाकर समुचित कार्यवाही उपरान्त समयावधि में अभियोजन हेतु कार्यवाही की जाएगी ।