देश
शराब दुकान खोले जाने का विरोध, सडक़ पर चकाजाम, खिरहनी दुकान को राजीव गांधी वार्ड में किया जा रहा शिफ्ट

कटनी, यशभारत। राजीव गांधी वार्ड में श्री सत्यनारायण मंदिर व साईं मंदिर के पास देशी अंग्रेजी व दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। आबकारी विभाग के इस फैसले से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और क्षेत्र के लोगों ने आज सत्यनारायण मंदिर के पास सडक़ पर जाम लगा दिया। खबर लिखे जाने तक जाम चल रहा था। विदित हो कि पार्षद प्रेमबाई रजक के नेतृत्व में रहवासियों ने शराब दुकान केे खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर, एसपी, आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपकर दुकान खोले जाने वाले रोक लगाने की मांग की गई थी। लोगों का कहना था कि यदि यहां शराब दुकान खोली गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।