विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता डॉ राकेश शर्मा संदिग्ध सड़क दुर्घटना में घायल : इवनिंग वॉक के दौरान दो पहिया वाहन ने मारी टक्कर, जांच में होगा घटना का पूरा खुलासा
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की गड़बड़ियों पर आवाज उठाने वाले छात्र महासंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा विवि कैम्पस में ईवनिंग वॉक के दौरान संदिग्ध रूप से दोपहिया वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। दुर्घटना में भर्ती प्रक्रिया से जुड़े लोगों का हाथ बताया जा रहा है।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए डॉ राकेश शर्मा विवि के छात्र नेता के अलावा युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व विवि में मीडिया असिस्टेंट के पद पर भी रहे हैं। उनकी पत्नी प्रो वर्षा शर्मा साइंस फैकल्टी की डीन हैं। डॉ शर्मा शनिवार की शाम अपनी नियमित ईवनिंग वॉक पर विवि कैम्पस में टहलने निकले थे। इसी दौरान विवि के एक अधिकारी तथा बायोटेक विभाग के एक शिक्षक के किसी परिजन ने दो पहिया वाहन से उन्हें जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि में इन दिनों शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसकी पारदर्शिता और विश्वसनीयता को लेकर डॉ राकेश शर्मा ने कुलपति व कुलसचिव समेत उन से संबंधित लोगों की भूमिका पर सवाल उठाए थे। घायल डॉ राकेश शर्मा के सूत्रों ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि इसी बात को लेकर नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े एक विवादास्पद अधिकारी तथा बायोटेक विभाग में पदस्थ उनके एक भाई ने अपनी नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद पर साजिश पूर्वक उनके साथ उक्त जानलेवा घटना घटित की है जिसमें वे बाल-बाल बच गए हैं। घायल डॉ राकेश शर्मा घटना के संबंध में अभी सीधे तौर पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। संभव है कि उनके स्वास्थ में सुधार के बाद उक्त घटना या दुर्घटना पर से पर्दा उठ सकेगा।