जबलपुर, यशभारत। लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आज शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक को साठ हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पैतृक जमीन का सीमांकन कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके बाद ट्रेप दल ने आरोपी को रंग लगे हुए नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार रीवा लोकायुक्त को शेख करिमुल्ला 61 वर्ष पिता शेख सलामत निवासी ग्राम व पोस्ट चंदिया थाना व तहसील चंदिया जिला उमरिया ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह सेवा निवृत ऑपरेटर कोल माईस एवं कृषक है। आवेदक की बहू की जमीन का सीमांकन पश्चात एवं पैतृक जमीन का सीमांकन कराने के एवज में राजस्व निरीक्षक लालमणि प्रजापति उम्र 54 साशकीय आवास तहसील कॉलोनी चंदिया जिला उमरिया साठ हजार रुपयों की मांग कर रहा था। जिसके बाद टै्रप दल के राजेश पाठक डीएसपी, निरीक्षक जिया उल हक व टीम ने आरोपी को दबोच लिया।